ETV Bharat / sports

ये खतरनाक ऑलराउंडर सिडनी टेस्ट से होगा बाहर? प्लेइंग-11 में हो सकती है इस अनकैप्ड खिलाड़ी की एंट्री - IND VS AUS 5TH TEST

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक दूसरे से भिड़ने वाली हैं.

IND vs AUS 5th Test
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवा टेस्ट (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 1, 2025, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट सिडनी में 3-7 जनवरी तक खेला जाने वाला है. इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान आरोन फिंच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी कैलम फर्ग्यूसन दोनों के ऐसा लगता है कि मिशेल मार्श का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में उनकी जगह सिडनी टेस्ट में नहीं बनती है, बल्कि उनकी जगह पर अनकैप्ड ब्यू वेबस्टर को डेब्यू करने का मौका देना चाहिए.

आरोन फिंच ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट शो में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इस समय वह (मिशेल मार्श) जितने ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और सीरीज के लिए सिर्फ 10 औसत से रन बना रहे है. यह मानक के मुताबिक नहीं है. मेरा मतलब है कि टीम जीत रही है और जीत से आप उन खिलाड़ियों के साथ लंबे समय तक टिके रह सकते हैं, जो थोड़े खराब फॉर्म में हैं क्योंकि आपने उन्हें उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में देखा है. इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक कठिन निर्णय होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसके साथ जाएंगे और मुझे लगता है कि ब्यू वेबस्टर के साथ सिडनी टेस्ट में उतरेंगे'.

फिंच ने आगे कहा, 'सिडनी में टर्न हुआ तो नाथन लियोन का साथ ट्रेविस हेड देकर स्पिन डिपार्टमेंट की कमी पूरी कर सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जा रहे हैं जो चोटिल है और मिच ने अभी तक उतने ओवर नहीं फेंके हैं, जितने आप चौथे सीमर से उम्मीद करते हैं, तो यह मुश्किल होगा. अगर कोई नहीं चला, तो आप कुछ ओवरों में गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं'.

इस सीरीज में 4 मैचों में मिशेल मार्श ने 33 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10.42 की औसत से सिर्फ 73 रन निकले हैं, उन्होंने इस सीरीज में एक भी अर्धशतक भी नहीं लगाया है. इसके साथ ही उनका उनका उच्चतम स्कोर 47 रन है, जो कि पर्थ में आया था.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 2025 के पहले दिन हासिल किया नया मुकाम, बने पहले भारतीय गेंदबाज

नई दिल्ली: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट सिडनी में 3-7 जनवरी तक खेला जाने वाला है. इस मैच में पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान आरोन फिंच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी कैलम फर्ग्यूसन दोनों के ऐसा लगता है कि मिशेल मार्श का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में उनकी जगह सिडनी टेस्ट में नहीं बनती है, बल्कि उनकी जगह पर अनकैप्ड ब्यू वेबस्टर को डेब्यू करने का मौका देना चाहिए.

आरोन फिंच ने ईएसपीएन के अराउंड द विकेट शो में बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इस समय वह (मिशेल मार्श) जितने ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और सीरीज के लिए सिर्फ 10 औसत से रन बना रहे है. यह मानक के मुताबिक नहीं है. मेरा मतलब है कि टीम जीत रही है और जीत से आप उन खिलाड़ियों के साथ लंबे समय तक टिके रह सकते हैं, जो थोड़े खराब फॉर्म में हैं क्योंकि आपने उन्हें उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में देखा है. इसलिए मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक कठिन निर्णय होगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसके साथ जाएंगे और मुझे लगता है कि ब्यू वेबस्टर के साथ सिडनी टेस्ट में उतरेंगे'.

फिंच ने आगे कहा, 'सिडनी में टर्न हुआ तो नाथन लियोन का साथ ट्रेविस हेड देकर स्पिन डिपार्टमेंट की कमी पूरी कर सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जा रहे हैं जो चोटिल है और मिच ने अभी तक उतने ओवर नहीं फेंके हैं, जितने आप चौथे सीमर से उम्मीद करते हैं, तो यह मुश्किल होगा. अगर कोई नहीं चला, तो आप कुछ ओवरों में गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं'.

इस सीरीज में 4 मैचों में मिशेल मार्श ने 33 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10.42 की औसत से सिर्फ 73 रन निकले हैं, उन्होंने इस सीरीज में एक भी अर्धशतक भी नहीं लगाया है. इसके साथ ही उनका उनका उच्चतम स्कोर 47 रन है, जो कि पर्थ में आया था.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 2025 के पहले दिन हासिल किया नया मुकाम, बने पहले भारतीय गेंदबाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.