उज्जैन: उज्जैन में मंगलवार को संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती के अवसर पर बैरवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वाहन रैली से पूर्व तीन बत्ती चौराहे पर एक भव्य आमसभा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाग लिया. उन्होंने संत बालीनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए समाज को संबोधित किया.
हमारे 33 करोड़ देवी देवता
सीएम मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में बैरवा समाज की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर विशेष भूमिका की सराहना की. उन्होंने सनातन धर्म की अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, ''यह धर्म विविधता और सहिष्णुता का प्रतीक है.'' सीएम ने मंच से कहा कि, ''कई लोगों के एक ही देवता हैं, उसी में वो इतराते और नाटक करते रहते हैं. हमारे यहां 33 करोड़ देवी देवता हैं. जिसको चाहो उसको मानो, खम्भा फोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म मे आ सकते हैं.''
सनातन धर्म की विशेषता पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा, "दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के लिए यदि कोई धन की उपलब्धता न हो, तो केवल कमल के फूल का पूजन करने से भी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. परंपराओं और दलगत निष्ठा के प्रति यह प्रेम और विश्वास बना रहना चाहिए.
आज संत शिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर उज्जैन में आयोजित " बैरवा दिवस कार्यक्रम" में सहभागिता कर समस्त बैरवा समाज बंधुओं को शुभकामनाएं दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 31, 2024
सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर समाज के उत्थान की अलख जगाने वाले महर्षि बालीनाथ जी… pic.twitter.com/peOli4Mvup
बैरवा समाज ने किया सीएम का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सीएम का बैरवा समाज द्वारा सम्मान किया गया. उन्हें संत बालीनाथ की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की गई. सभा के पश्चात वाहन रैली का आयोजन हुआ, जो तीन बत्ती चौराहे से शुरू होकर हरिफाटक, गोपाल मंदिर होते हुए फ्रीगंज पहुंची. रैली का समापन किशनपुरा क्षेत्र में किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचकर विक्रम उत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
- ''तीर्थस्थलों पर खान-पान, पवित्रता की गारंटी कौन देगा', 'शक्ति संगम' में साध्वी ऋतंभरा का बयान
- 'युवाओं के संकल्प की सिद्धि करेगी सरकार', मोहन यादव ने छात्रों से किया संवाद
आज संत बालीनाथ की प्रतिमा की होगी महाआरती
आयोजन समिति के सदस्य दिनेश जाटवा ने बताया कि, मंगलवार सुबह 6 बजे बागपुरा मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई. 1 जनवरी को समाजजन संत बालीनाथ जी की प्रतिमा के समक्ष महाआरती का आयोजन करेंगे.