उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्र जी उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्ति, केंद्र ने जारी की अधिसूचना - UTTARAKHAND HIGH COURT

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सितंबर में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश की थी.

NAINITAL HIGH COURT
नैनीताल हाईकोर्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 21 hours ago

नैनीताल: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार 23 दिसंबर को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए है. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने इस साल सितंबर में केंद्र सरकार को न्यायाधीश नरेंद्र जी को उत्तराखंड हाईकोर्ट को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश भेजी थी. बता दें फिलहाल न्यायमूर्ति मनोज कुमार उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश है.

जस्टिस नरेंद्र जी को 02 जनवरी 2015 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 30 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया और तब से वे वहीं कार्यरत हैं. न्यायमूर्ति नरेंद्र जी का पैतृक हाईकोर्ट कर्नाटक है और वे कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश रहे हैं.

उनकी नियुक्ति 2015 में कर्नाटक हाईकोर्ट में हुई और 10 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश स्थान्तरित हुए थे. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले, उन्होंने कर्नाटक उच्च न्यायालय में वकालत की. वह कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक और प्रशासनिक पक्षों में काफी अनुभवी न्यायाधीश हैं.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के बारे में जानें: न्यायमूर्ति नरेंद्र जी का जन्म 10 जनवरी 1964 को हुआ है. उन्होंने बैचलर ऑफ आर्ट्स और एलएलबी में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और 23 अगस्त, 1989 को बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में एक वकील के रूप में नामांकित हुए. 1989 से 1992 तक मद्रास उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू की. वर्ष 1993 में उन्होंने अपना पंजीयन कर्नाटक स्टेट बार काउंसिल में स्थानांतरित किया.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details