नैनीताल: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया हैं. केंद्र सरकार ने सोमवार 23 दिसंबर को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए है. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने इस साल सितंबर में केंद्र सरकार को न्यायाधीश नरेंद्र जी को उत्तराखंड हाईकोर्ट को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश भेजी थी. बता दें फिलहाल न्यायमूर्ति मनोज कुमार उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक न्यायाधीश है.
जस्टिस नरेंद्र जी को 02 जनवरी 2015 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें 30 अक्टूबर 2023 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया गया और तब से वे वहीं कार्यरत हैं. न्यायमूर्ति नरेंद्र जी का पैतृक हाईकोर्ट कर्नाटक है और वे कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश रहे हैं.