बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हैं बिहार BJP के 3 वरिष्ठ नेता, 2 जल्द संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी, तीसरे का क्या होगा भविष्य? देखें रिपोर्ट - सुशील मोदी

Bihar Politics: बिहार भाजपा के तीन वरिष्ठ नेता में नंदकिशोर यादव विधानसभा का अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. प्रेम कुमार एनडीए सरकार में मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. तीसरा नाम सुशील मोदी का है, जो राज्यसभा सांसद हैं लेकिन इनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन्हें दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा जा रहा है. ऐसे में इनके भविष्य को लेकर संशय है कि आखिर में पार्टी क्या फैसला लेती है. पढ़ें पूरी खबर.

ये हैं बिहार BJP के तीन वरीष्ठ नेताओं का भविष्य
ये हैं बिहार BJP के तीन वरीष्ठ नेताओं का भविष्य

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 7:52 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 8:51 AM IST

ये हैं बिहार BJP के तीन वरीष्ठ नेताओं का भविष्य

पटनाःबिहार भाजपा ट्रांजिशन दौर से गुजर रही है. भारतीय जनता पार्टी हमेशा नई पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है. पुरानी पीढ़ी के नेताओं को किनारे लगायी जा रही है. हालांकि कुछ नेता हैं जिन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनका पार्टी में कोई भविष्य नहीं दिखा रहा है. इन्हीं में से वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी हैं, जिनका कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है.

तीनों नेताओं की उम्र 70 सालः बिहार भाजपा एक बार फिर जदयू और हम के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने में कामयाब रही. वरीष्ठ नेताओं में कैलाशपति मिश्र की को अगर छोड़ दें तो भाजपा की तिकड़ी का योगदान को भुला नहीं जा सकता है. इसमें सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव और प्रेम कुमार शामिल हैं, जिन्होंने भाजपा को बिहार के अंदर आगे बढ़ाने का काम किया. तीनों नेता 70 की उम्र पार कर चुके हैं. इसलिए अब इन्हें आराम देने की तैयारी हो रही है.

विस अध्यक्ष होंगे नंदकिशोर यादवः बता दें कि नंदकिशोर यादव 71 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. सात बार विधायक रह चुके हैं. पटना पश्चिम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. इन्हें दो बार प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला है. 2020 में कैबिनेट में नंदकिशोर यादव को जगह नहीं मिली थी हालांकि इस बार नंदकिशोर यादव को पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है. इसको लेकर नंदकिशोर यादव ने भाजपा का आभार जताया है.

"पार्टी ने मुझे अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं. सबके सहयोग से मैं विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर काम करूंगा."-नंदकिशोर यादव, भाजपा नेता

प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में जगहः प्रेम कुमार 69 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. आठ बार से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. गया विधानसभा सीट से इन्हें लगातार प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. बिहार सरकार में इन्हें 15 साल तक मंत्री बने रहने का अवसर प्राप्त हुआ है. 2020 में मंत्रिमंडल में प्रेम कुमार को शामिल नहीं किया जा सका था लेकिन 2024 में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट आने के बाद अति पिछड़ों को तवज्जों देने के क्रम में प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.

"हमारे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो फैसला लिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. एक बार फिर हमें सेवा करने का मौका मिला है. इसलिए मैं धन्यवाद देता हूं."-प्रेम कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

प्रेम कुमार को मिठाई खिलाते सुशील मोदी, साथ में नंदकिशोर यादव

सुशील मोदी का भविष्य कहां तक? सुशील मोदी 72 साल उम्र पूरी कर चुके हैं. सुशील मोदी ने 34 साल तक अनवरत भारतीय जनता पार्टी की सेवा की. पार्टी ने भी सुशील मोदी को बहुत कुछ दिया. सुशील मोदी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. इसके अलावा चारों सदनों में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. 15 साल तक उपमुख्यमंत्री रहे. अब सुशील मोदी की राजनीतिक पारी को विराम लगता दिख रहा है. क्योंकि उन्हें इस बार राज्यसभा नहीं भेजा जा रहा है.

सुमो के मिलेगी नई जिम्मेदारी? भाजपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सरावगी ने कहा है कि सुशील मोदी हमारे सम्मानित नेता हैं. पार्टी के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है. आने वाले दिनों में भी पार्टी में उनकी भूमिका होगी और वह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. हालांकि यह पार्टी तय करेगी कि सुशील मोदी को क्या जिम्मेदारी मिलेगी. वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन बहुत जल्द ही इनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि मरते दम तक पार्टी के लिए काम करेंगे.

"मुझे 34 साल तक काम करने का मौका मिला. पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया. मैं उपमुख्यमंत्री रहा. चारों सदनों का सदस्य बनने का गौरव मुझे प्राप्त हुआ. मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक पार्टी के लिए काम करता रहूंगा."-सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारीः सुशील मोदी को लेकर चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में इन्हें मौका दिया जाएगा. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. अभी बिहार में एनडीए सरकार में मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हुआ है. इस साल लोकसभा चुनाव और फिर 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में सुशील कुमार मोदी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Feb 15, 2024, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details