हैदराबाद: Oppo Reno 13 Series के लॉन्च होने का इंतजार भारत के लाखों स्मार्टफोन यूज़र्स कर रहे हैं. चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने कुछ हफ्ते पहले अपने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च टाइमलाइन तो कंफर्म कर दी थी, लेकिन लॉन्च की पक्की तारीख और समय कंफर्म नहीं किया था. आज ओप्पो इंडिया ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए एक पोस्ट करते अपने इस फोन सीरीज के लॉन्च डेट एंड टाइम को भी कंफर्म कर दिया.
Oppo Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्मं
ओप्पो के इस अपकमिंग फोन सीरीज में दो फोन्स होंगे. इनमें Oppo Reno13 और Oppo Reno 13 Pro होंगे. भारत में ये दोनों फोन 9 जनवरी 2025 को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे लॉन्च किए जाएंगे. इन दोनों फोन की बिक्री ओप्पो इंडिया के ई-स्टोर और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी. ई-स्टोर लिस्टिंग के जरिए पता चला है कि Oppo Reno13 5G में 8GB रैम के साथ-साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे.
Every moment has a story. Live in the moment as we unveil the launch of #OPPOReno13Series on 9th January 2025.#OPPOAIPhone #LiveInTheMoment
— OPPO India (@OPPOIndia) January 3, 2025
Know more: https://t.co/CQ6etIk4u5 pic.twitter.com/jfceSpDpky
कंपनी ने पहले ही कंफर्म किया था कि इस फोन के इंडियन वेरिएंट को इवोरी व्हाइट और ल्यूमिनियम ब्लू शेड्स में लॉन्च किया जाएगा. वहीं, Oppo Reno 13 Pro 5G को भारत में 12GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को कंपनी ग्रैफाइट ग्रे और मिस्ट लेवेंडर कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी.
कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स?
Oppo Reno 13 5G सीरीज के इंडियन वेरिएंट्स के ऑफिशियल लैंडिंग पेज ने कंफर्म किया है कि इन फोन्स में प्रोसेसर के लिए Oppo Reno 13 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो ओप्पो के SignalBoost X1 चिप के साथ आएगा. फोन्स में एआई-बैक्ड इमेजिंग फीचर्स होंगे और पानी-धूल से बचने के लिए फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ भी आएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 13 Pro 5G में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ आएगा. यह ज़ूम लेंस 120x डिजिटल ज़ूम तक सपोर्ट करेगा. फोन में 5800mAh की बैटरी हो सकती है, जो 80W के वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. दूसरी ओर, Oppo Reno 13 5G में 5600mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 80W के ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.