ETV Bharat / bharat

भाजपा के सीनियर नेता के बेटे को कथित तौर पर सरकारी कर्मचारी ने गोली मारी, आरोपी फरार - SON OF BJP LEADER INJURED

एक महिला ने दावा किया कि BJP नेता के बेटे कनव शर्मा और पीडीडी कर्मचारी के बीच पार्किंग के मुद्दे पर बहस हुई थी.

jammu
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2025, 5:46 PM IST

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा के बेटे कनव शर्मा को कथित तौर पर बिजली विकास विभाग के एक कर्मचारी ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें पास के जिला अस्पताल सरवाल में भर्ती कराया गया है. मामला जम्मू शहर के न्यू प्लॉट इलाके की है.

जिला अस्पताल से कनव शर्मा को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जीएमसी में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक शेखर ने कहा कि, शुरुआती जांच में पता चला है कि, पीडीडी के एक कर्मचारी ने कनव शर्मा पर गोली चलाई, जिसके बाद घायल को जीएमसी में भर्ती कराया गया है. एसपी ने कहा कि, मौके पर एक टीम भेजी गई है.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो राउंड गोली चलाई गई, जिसमें से एक गोली कनव शर्मा के पेट में लगी और दूसरी गोली उसे छूकर निकल गई. घायल कनव शर्मा को अस्पताल ले जाने वाली एक महिला ने दावा किया कि शर्मा और पीडीडी कर्मचारी के बीच पार्किंग के मुद्दे पर बहस हुई थी. अचानक कर्मचारी ने शर्मा पर गोली चला दी जिससे वह खून से लथपथ हो गया. कनव शर्मा को जिला अस्पताल से जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि, पीडीडी कर्मचारी के पास पिस्तौल थी और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि, उनका बेटा गाड़ी पार्क कर रहा था, तभी पीडीडी के नजदीकी रिसीविंग स्टेशन के कर्मचारी बाहर आए और उनके बेटे कनव शर्मा से झगड़ने लगे.

शर्मा ने कहा, "हो सकता है कि वे अंदर नशीले पदार्थ ले रहे थे और जब उन्होंने बाहर एक बड़ी गाड़ी रुकी देखी तो वे जल्दी से बाहर आ गए. झगड़े के दौरान पीडीडी के एक कर्मचारी ने मेरे बेटे पर गोली चला दी और उसे घायल कर दिया. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है." बता दें कि, कनव शर्मा एक वकील हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) से भी जुड़े हैं, जबकि उनके पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नए साल का जश्न मनाने आए तीन युवक एक गेस्ट हाउस में मृत मिले

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र मोहन शर्मा के बेटे कनव शर्मा को कथित तौर पर बिजली विकास विभाग के एक कर्मचारी ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें पास के जिला अस्पताल सरवाल में भर्ती कराया गया है. मामला जम्मू शहर के न्यू प्लॉट इलाके की है.

जिला अस्पताल से कनव शर्मा को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जीएमसी में पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक शेखर ने कहा कि, शुरुआती जांच में पता चला है कि, पीडीडी के एक कर्मचारी ने कनव शर्मा पर गोली चलाई, जिसके बाद घायल को जीएमसी में भर्ती कराया गया है. एसपी ने कहा कि, मौके पर एक टीम भेजी गई है.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो राउंड गोली चलाई गई, जिसमें से एक गोली कनव शर्मा के पेट में लगी और दूसरी गोली उसे छूकर निकल गई. घायल कनव शर्मा को अस्पताल ले जाने वाली एक महिला ने दावा किया कि शर्मा और पीडीडी कर्मचारी के बीच पार्किंग के मुद्दे पर बहस हुई थी. अचानक कर्मचारी ने शर्मा पर गोली चला दी जिससे वह खून से लथपथ हो गया. कनव शर्मा को जिला अस्पताल से जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि, पीडीडी कर्मचारी के पास पिस्तौल थी और घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए चंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि, उनका बेटा गाड़ी पार्क कर रहा था, तभी पीडीडी के नजदीकी रिसीविंग स्टेशन के कर्मचारी बाहर आए और उनके बेटे कनव शर्मा से झगड़ने लगे.

शर्मा ने कहा, "हो सकता है कि वे अंदर नशीले पदार्थ ले रहे थे और जब उन्होंने बाहर एक बड़ी गाड़ी रुकी देखी तो वे जल्दी से बाहर आ गए. झगड़े के दौरान पीडीडी के एक कर्मचारी ने मेरे बेटे पर गोली चला दी और उसे घायल कर दिया. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है." बता दें कि, कनव शर्मा एक वकील हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) से भी जुड़े हैं, जबकि उनके पिता भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नए साल का जश्न मनाने आए तीन युवक एक गेस्ट हाउस में मृत मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.