ETV Bharat / state

31 साल देश की सेवा कर घर लौटा जवान, गाजे-बाजे के साथ हुआ ग्रांड वेलकम, हर कोई कर रहा सैल्यूट - GRAND WELCOME

जम्मू कश्मीर में 31 साल देश की सेवा कर सेवानिवृत्त होकर घर पहुंचे जवान का भव्य स्वागत, ढोल नगाड़ों के साथ महिलाओं ने उतारी आरती.

रोहतास में रिटायर्ड जवान का भव्य स्वागत
रोहतास में रिटायर्ड जवान का भव्य स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 5:41 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में देश सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेवा के जवान का गांव के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. नजारे को देखकर कोई भी बता सकता है आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है. भारतीय सेना में रहकर 31 वर्ष देश की रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए सूबेदार अखिलेश सिंह का गांव वालों ने देश के बेटे को फूल मालाओं से लाद दिया.

रोहतास में रिटायर्ड जवान का स्वागत: भदोखरा गांववासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल नगाड़े और राहों में फूल भी बरसाए. वहीं महिलाओं ने आरती भी उतारी. इतना ही नहीं पूरे गांव के लोग एकत्र हुए और जवान के सम्मान में नाच गाना करते हुए उनके घर तक पहुंचे. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए. बाद में भोज का भी आयोजन किया गया.

रोहतास में जवान का स्वागत (ETV Bharat)

भारतीय सेना में जुड़ने की दी प्रेरणा: जम्मू कश्मीर में आर्मी में जेसीओ के पद पर तैनात आर्मी मैन सूबेदार अखिलेश सिंह ने बताया कि मैं भारतीय सेना में 31 साल देश के लिए सेवा कर सेवानिवृत्त होकर वापस अपने गांव लौटा हूं. मुझे काफी गर्व है कि मैंने अपने देश की सेवा की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी युवा वर्ग से यही कहना चाहूंगा कि आप सब भी भारतीय सेना ज्वॉइन करिए. हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है.

"देश सेवा के उपरांत जो सम्मान मिला. इससे काफी गदगद हूं. इतना गांव वालों का प्यार मिलेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. एक सैनिक के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. लोगों का जो प्यार मिला वह इसका कर्ज कभी चुका नहीं सकते हैं." -सूबेदार अखिलेश सिंह, रिटायर जवान

गांव में जवान का बैंड बाजा से हुआ स्वागत
गांव में जवान का बैंड बाजा से हुआ स्वागत (ETV Bharat)

सम्मान से काफी गदगद हूं: अखिलेश सिंह कहते हैं कि देश सेवा के उपरांत गांव आने पर इतना मान सम्मान मिलने से वह गदगद है। बता दे कि पिछले कुछ वर्षों से सेना के जवानों के प्रति लोगों में सम्मान की भावना का विकास हुआ है. गांव के सीमा पर लोग घंटों अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे। सड़क पर लोग ढोल बजा के साथ मौजूद रहे.

ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके गांव वाले
ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके गांव वाले (ETV Bharat)

"यह पल उनके लिए भावुक कर देने वाला है. भाई सेना की लंबी नौकरी कर गांव लौटा तो पूरा गांव के लोग ही उनके सम्मान में खड़े हो गए. राष्ट्र सेवा करने वालों का यह सम्मान हम सबको प्रेरित करती है." -अशोक सिंह, जवान के बड़े भाई

ये भी पढ़ें

हर आहट पर मां को लगता था कि बेटा लौट आया... 20 साल बाद दरवाजे पर खड़ा मिला तो... - Madhubani

अनोखी पहल: ससुराल में प्रताड़ित बेटी को बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ घर लौटा लाए पिता

जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 19 साल बाद वही हाथ पकड़कर घर लाया

रोहतास: बिहार के रोहतास में देश सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेवा के जवान का गांव के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. नजारे को देखकर कोई भी बता सकता है आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है. भारतीय सेना में रहकर 31 वर्ष देश की रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए सूबेदार अखिलेश सिंह का गांव वालों ने देश के बेटे को फूल मालाओं से लाद दिया.

रोहतास में रिटायर्ड जवान का स्वागत: भदोखरा गांववासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल नगाड़े और राहों में फूल भी बरसाए. वहीं महिलाओं ने आरती भी उतारी. इतना ही नहीं पूरे गांव के लोग एकत्र हुए और जवान के सम्मान में नाच गाना करते हुए उनके घर तक पहुंचे. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए. बाद में भोज का भी आयोजन किया गया.

रोहतास में जवान का स्वागत (ETV Bharat)

भारतीय सेना में जुड़ने की दी प्रेरणा: जम्मू कश्मीर में आर्मी में जेसीओ के पद पर तैनात आर्मी मैन सूबेदार अखिलेश सिंह ने बताया कि मैं भारतीय सेना में 31 साल देश के लिए सेवा कर सेवानिवृत्त होकर वापस अपने गांव लौटा हूं. मुझे काफी गर्व है कि मैंने अपने देश की सेवा की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी युवा वर्ग से यही कहना चाहूंगा कि आप सब भी भारतीय सेना ज्वॉइन करिए. हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है.

"देश सेवा के उपरांत जो सम्मान मिला. इससे काफी गदगद हूं. इतना गांव वालों का प्यार मिलेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. एक सैनिक के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. लोगों का जो प्यार मिला वह इसका कर्ज कभी चुका नहीं सकते हैं." -सूबेदार अखिलेश सिंह, रिटायर जवान

गांव में जवान का बैंड बाजा से हुआ स्वागत
गांव में जवान का बैंड बाजा से हुआ स्वागत (ETV Bharat)

सम्मान से काफी गदगद हूं: अखिलेश सिंह कहते हैं कि देश सेवा के उपरांत गांव आने पर इतना मान सम्मान मिलने से वह गदगद है। बता दे कि पिछले कुछ वर्षों से सेना के जवानों के प्रति लोगों में सम्मान की भावना का विकास हुआ है. गांव के सीमा पर लोग घंटों अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे। सड़क पर लोग ढोल बजा के साथ मौजूद रहे.

ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके गांव वाले
ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके गांव वाले (ETV Bharat)

"यह पल उनके लिए भावुक कर देने वाला है. भाई सेना की लंबी नौकरी कर गांव लौटा तो पूरा गांव के लोग ही उनके सम्मान में खड़े हो गए. राष्ट्र सेवा करने वालों का यह सम्मान हम सबको प्रेरित करती है." -अशोक सिंह, जवान के बड़े भाई

ये भी पढ़ें

हर आहट पर मां को लगता था कि बेटा लौट आया... 20 साल बाद दरवाजे पर खड़ा मिला तो... - Madhubani

अनोखी पहल: ससुराल में प्रताड़ित बेटी को बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ घर लौटा लाए पिता

जिसे उंगली पकड़कर चलना सिखाया, 19 साल बाद वही हाथ पकड़कर घर लाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.