हैदराबाद: नामपल्ली कोर्ट ने पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में हुई दुखद भगदड़ की घटना के सिलसिले में अभिनेता अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत दे दी है. भारी भीड़ के बीच हुई इस घटना में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे ईलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन को राहत
अदालत ने पहले 3 जनवरी के लिए अपना फैसला सुरक्षित रखा था, लेकिन आज फैसला सुनाते हुए एक्टर को राहत दी. चिक्कड़पल्ली पुलिस ने जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया था और एक जवाबी हलफनामा दायर किया था जिसमें कार्यक्रम में सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे और मैनेजमेंट पर आरोप लगाया गया था. वहीं दूसरी ओर अल्लू अर्जुन की कानूनी टीम ने इन दावों का विरोध करते हुए तर्क दिया कि एक्टर सीधे तौर पर इस घटना में शामिल नहीं थे और उनके खिलाफ आरोप बीएसएन धारा 105 के तहत लागू नहीं होते. उन्होंने कहा कि वे जांच में पूरी तरह से शामिल होंगे. दोनों पक्षों की दलीलों की समीक्षा करने के बाद, अदालत ने एक्टर को नियमित जमानत दे दी और कहा कि उनकी हिरासत के बिना भी जांच आगे बढ़ सकती है.
ये है पूरा मामला
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड पुष्पा 2 सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई. बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स ने 4 दिसंबर की रात को पेड प्रीव्यू चलाए जिसके चलते थिएटर्स में खूब भीड़ जमा हो गई. उसी रात अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर पहुंच गए जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. इसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जहां अपने दो बच्चो के साथ फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई. हादसे में महिला के बेटे को गंभीर चोट आई जिसका इलाज हॉस्पिटल में चला. परिवार ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया जिसके बाद 13 दिसंबर को पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करके ले गई. जिसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया और नामपल्ली कोर्ट में शाम 4 बजे हुई सुनवाई में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लेकिन उसी दिन शाम को सुपरस्टार को हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी.
इसके बाद अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 टीम ने परिवार को 2 करोड़ मुआवजा देने का एलान किया था. जिसमें 1 करोड़ अल्लू अर्जुन ने दिए वहीं मैत्री मूवीज और निर्देशक सुकुमार ने 50-50 लाख दिए. फिल्म निर्माता और तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू ने परिवार को मुआवजा सौंपा. वही इस मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों से सीएम रेवंत रेड्डी ने भी मुलाकात की और कहा कि हम फिल्म इंडस्ट्री के सपोर्ट में हैं लेकिन जनता की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा.