नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार को वोटिंग प्रक्रिया जारी है. इसी बीच, दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अमानातुल्लाह खान के ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के खिलाफ जामिया नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की है.
क्यों हुई एफ आई आर: दरअसल, अंसार इमरान नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर 'आप' प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान के समर्थन में प्रचार करने का एक वीडियो शेयर किया था. उसने 'एक्स' पर लिखा कि "चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी 'आप' समर्थक ओखला में घूम रहे हैं और धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं! 'आप' उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान की टीम खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है."
#WATCH दिल्ली: दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, " अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियां तैनात हैं। लगातार पैदल गश्त जारी है... मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है, स्थिति सामान्य है..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
aap विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ fir पर उन्होंने कहा, "हमें शिकायत मिली थी कि mcc का… pic.twitter.com/I7Tv3QYr33
डीसीपी साउथ पूर्वी दिल्ली ने दी जानकारी: वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 'आप' प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की. डीसीपी साउथ पूर्वी दिल्ली के 'एक्स' हैंडल से एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा, "इस मामले में, अमानतुल्लाह के खिलाफ एमसीसी का उल्लंघन करने के लिए जामिया नगर पुलिस थाने में धारा 223/3/5 बीएनएस और 126 आरपी एक्ट के तहत एफआईआर नंबर 95/25 दर्ज की गई है." बता दें कि अमानतुल्लाह खान पिछले दो चुनावों से ओखला विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं. पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है.
दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा से AAP विधायक और उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ जामिया नगर थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। इस मामले में FIR संख्या 95/25 धारा 223/3/5 BNS और 126 RP एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। pic.twitter.com/OzM6I7nzep
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
अमानतुल्लाह खान 'आप' के बड़े चेहरों में से एक: अमानतुल्लाह खान की राजनीतिक यात्रा 2008 में शुरू हुई थी, जब उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि, 2008 और 2013 के चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2015 में उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और इसके बाद से उनका राजनीतिक करियर उड़ान भरने लगा. साल 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में अमानतुल्लाह खान ने 'आप' के टिकट पर ओखला में जीत दर्ज की. वो 'आप' के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक हैं.
केजरीवाल पर भी एफआईआर दर्ज: पिछले काफी समय से दिल्ली और हरियाणा के बीच यमुना पानी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली चुनाव के चलते दिल्ली के अरविंद केजरीवाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच यमुना के पानी को लेकर तलवारें खिंची हुई है. यमुना के पानी में ज़हर मिलाने को लेकर खूब सियासत हो रही है. इसी बीच दिल्ली चुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद पुलिस स्टेशन में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.