पटना: बिहार विधान मंडल की दोनों सदनों में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज झंडो तोलन किया गया. विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने झंडोत्तोलन किया, तो वहीं विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडा फहराया. इस मौके पर विधानसभा के कई सदस्य और कर्मचारी भी मौजूद रहे.
देश के विकास में योगदान का संकल्प: वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि "देश की आजादी में कई वीरों ने अपनी कुर्बानियां दी है, यह बात हमें याद रखना चाहिए. हमें आज के दिन यह भी संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश के झंडे को झुकने नहीं देंगे. आज भारत आगे बढ़ रहा है, विकास कर रहा है और इस विकास की गति में सभी लोगों का योगदान है." सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारा देश जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वह ऐसे ही आगे बढ़ता रहे.
विधान मंडल के दोनों सदनों में झंडोत्तोलन: वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि "आज हमारा देश स्वतंत्र हुआ था और जिस तरह से देश और हमारा बिहार आगे बढ़ रहा है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहे इसका संकल्प आज के दिन हम लोगों को लेना चाहिए."कुल मिलाकर देखें तो विधान मंडल के दोनों सदनों में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में विधानसभा के सदस्य और विधान परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: