बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'वीरो की कुर्बानी नहीं जाने देंगे व्यर्थ', विधानसभा में नंदकिशोर यादव और परिषद में अवधेश नारायण सिंह ने किया झंडोत्तोलन - INDEPENDENCE DAY 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

INDEPENDENCE DAY IN PATNA: बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया. इस मौके पर विधानसभा में नंद किशोर यादव और परिषद में अवधेश नारायण सिंह ने झंडोतोलन के बाद कहा कि वीरो के कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देने का लोग आज संकल्प लें. आगे पढ़ें पूरी खबर.

INDEPENDENCE DAY IN PATNA
पटना में तिरंगा फहराया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 15, 2024, 10:49 AM IST

स्वतंत्रता दिवस (ETV Bharat)

पटना: बिहार विधान मंडल की दोनों सदनों में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज झंडो तोलन किया गया. विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने झंडोत्तोलन किया, तो वहीं विधान परिषद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडा फहराया. इस मौके पर विधानसभा के कई सदस्य और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

देश के विकास में योगदान का संकल्प: वहीं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि "देश की आजादी में कई वीरों ने अपनी कुर्बानियां दी है, यह बात हमें याद रखना चाहिए. हमें आज के दिन यह भी संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने देश के झंडे को झुकने नहीं देंगे. आज भारत आगे बढ़ रहा है, विकास कर रहा है और इस विकास की गति में सभी लोगों का योगदान है." सभी लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमारा देश जिस तरह आगे बढ़ रहा है, वह ऐसे ही आगे बढ़ता रहे.

विधान मंडल के दोनों सदनों में झंडोत्तोलन: वहीं विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि "आज हमारा देश स्वतंत्र हुआ था और जिस तरह से देश और हमारा बिहार आगे बढ़ रहा है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहे इसका संकल्प आज के दिन हम लोगों को लेना चाहिए."कुल मिलाकर देखें तो विधान मंडल के दोनों सदनों में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में विधानसभा के सदस्य और विधान परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details