बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गई प्रेमिका, जबरन भरवायी मांग - nalanda unique love story - NALANDA UNIQUE LOVE STORY

Nalanda Unique Love Story: बिहार के नालंदा में एक अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. प्रेमिका को जब प्यार में उसके प्रेमी ने धोखा दिया तो उसने आंसू नहीं बहाये, बल्कि बागी हो गई. हिम्मत दिखाते हुए अपने प्रेमी को कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गई. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में थाने में शादी
नालंदा में थाने में शादी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 4:47 PM IST

नालंदा:शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करना एक युवक को महंगा पड़ गया. सोमवार को जिले के परवलपुर थाना पहुंचाप्रेम प्रसंग का ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और शादी से मुकरने पर गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए जबरन थाना लेकर आई.

नालंदा में प्रेमी जोड़े की थाने में शादी: रास्ते में हो हंगामा सुनकर किसी ने इसकी सूचना दोनों के परिवार वालों को दे दी. सूचना मिलने पर दोनों के परिवार वाले भी पीछे-पीछे थाना पहुंच गए. फिर मुखिया के पहल पर दोनों परिवार की रजामंदी के बाद पास के मंदिर में शादी करवा दी गयी.

शादी का झांसा देकर बनाया यौन संबंध:प्रेमी जोड़ा परबलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. एक ही गांव के युवक और युवती को एक-दूसरे से प्यार हो गया. कई सालों तक उनका प्यार परवान चढ़ा. इस दौरान युवक ने युवती के साथ कई सारे अश्लील वीडियो भी बनाये. इसी का फायदा उठाकर बार-बार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था.

शादी से मुकरा युवक:युवती जब शादी का दबाव बनाने लगी तो लड़का शादी से मुकर गया. इसी दौरान युवती के परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी. शादी तय होने के बाद प्रेमी ने अश्लील वीडियो उसके ससुराल वालों को भेज रिश्ता कटवा दिया.

क्या कहना है पीड़ित युवती का: युवती का कहना है कि मैं चाहती हूं कि इससे मेरी शादी हो. मेरी शादी तय हुई तो मेरा फोटो वायरल कर दिया. शादी तोड़वा दिया. पंचायत में कहा गया कि एक-दूसरे को कॉल नहीं करना है, कॉल करने पर एक लाख का जुर्माना देना होगा. इसके बाद जब मैं पटना में थी तो उसने दूसरे नंबर से मुझे फोन किया.

"मेरे को कॉल करके बोला कि चलो मेरे साथ नहीं जाओगी तो फिर तुम्हारा फोटा वायरल करेंगे. हम डर से आ गए. हम इसके साथ पांच दिन थे, अब बोलता है शादी नहीं करेंगे."- पीड़ित युवती

पंचायत ने सुनाया था ये फैसला:शादी टूटने के बाद दोनों परिवार एक दूसरे पर आरोप लगाकर मारपीट करने लगे. गांव में परिवार वालों के बीच पंचायती हुआ कि यदि दोनों कभी भी एक दूसरे को फोन करते हैं तो उसे एक लाख का जुर्माना देना होगा. इसी पंचायती के बाद दोनों अलग-अलग हो गए. युवती रिश्ते की भाभी के यहां पटना चली गई, जहां कुछ महीने बाद फिर युवक उसे फोन कर रिश्ते की दुहाई देते हुए अपनी ननिहाल लेकर चला गया.

शादी के बाद प्रेमी के साथ गई प्रेमिका:करीब एक सप्ताह तक पति पत्नी की तरह रहने के बाद फिर शादी से इंकार करने लगा. इसी से आक्रोशित प्रेमिका उसे थाने लेकर पहुंची. जहां यौन शोषण के केस के डर से युवक के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए और दोनों की राजी खुशी से थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में शादी होने के बाद युवती अपने पिया के घर चली गई.

"थाना आए, देखे दोनों लड़की लड़का यहीं है. खुशी मन से दोनों मंदिर में शादी कर लिया है. दोनों की मर्जी से शादी हुई है. लड़का वाला पहले शादी से मना कर रहा था, थाने में शिकायत के बाद सब तैयार हुए."- लड़की के पिता

"दोनों लड़का लड़की का परिवार जब थाना पहुंचा तो लड़की पक्ष की ओर से शादी का दवाब बनाया गया कि तुम हमारे साथ गलत किया है. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से दोनों परिवार के लोग राजी हुए. मुकदमा करने से बचने के लिए पास के शिव मंदिर में शादी कर लिया, जिसकी सिर्फ सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन हमें किसी ने नहीं बताया है."- पप्पू सिंह, परबलपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

रिश्ते में लगने वाली बुआ पर आया युवक दिल, थाने में पुलिस ने कराई शादी

Sitamarhi News : बॉयफ्रेंड ने शादी से किया इंकार तो थाने पहुंची Girlfriend, कहा- शादी करवाओ या उसे जेल भेज दो

ABOUT THE AUTHOR

...view details