नालंदा:शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करना एक युवक को महंगा पड़ गया. सोमवार को जिले के परवलपुर थाना पहुंचाप्रेम प्रसंग का ये मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और शादी से मुकरने पर गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी का कॉलर पकड़कर उसे घसीटते हुए जबरन थाना लेकर आई.
नालंदा में प्रेमी जोड़े की थाने में शादी: रास्ते में हो हंगामा सुनकर किसी ने इसकी सूचना दोनों के परिवार वालों को दे दी. सूचना मिलने पर दोनों के परिवार वाले भी पीछे-पीछे थाना पहुंच गए. फिर मुखिया के पहल पर दोनों परिवार की रजामंदी के बाद पास के मंदिर में शादी करवा दी गयी.
शादी का झांसा देकर बनाया यौन संबंध:प्रेमी जोड़ा परबलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. एक ही गांव के युवक और युवती को एक-दूसरे से प्यार हो गया. कई सालों तक उनका प्यार परवान चढ़ा. इस दौरान युवक ने युवती के साथ कई सारे अश्लील वीडियो भी बनाये. इसी का फायदा उठाकर बार-बार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था.
शादी से मुकरा युवक:युवती जब शादी का दबाव बनाने लगी तो लड़का शादी से मुकर गया. इसी दौरान युवती के परिवार वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने लड़की की शादी दूसरी जगह तय कर दी. शादी तय होने के बाद प्रेमी ने अश्लील वीडियो उसके ससुराल वालों को भेज रिश्ता कटवा दिया.
क्या कहना है पीड़ित युवती का: युवती का कहना है कि मैं चाहती हूं कि इससे मेरी शादी हो. मेरी शादी तय हुई तो मेरा फोटो वायरल कर दिया. शादी तोड़वा दिया. पंचायत में कहा गया कि एक-दूसरे को कॉल नहीं करना है, कॉल करने पर एक लाख का जुर्माना देना होगा. इसके बाद जब मैं पटना में थी तो उसने दूसरे नंबर से मुझे फोन किया.
"मेरे को कॉल करके बोला कि चलो मेरे साथ नहीं जाओगी तो फिर तुम्हारा फोटा वायरल करेंगे. हम डर से आ गए. हम इसके साथ पांच दिन थे, अब बोलता है शादी नहीं करेंगे."- पीड़ित युवती