नालंदा:बिहार के नालंदा मेंहर्ष फायरिंगकरने वाले रूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला नालंदा के हिलसा थाना इलाके के भट्टविगहा गांव का है, जहां गुरुवार की बीती रात एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग हुई. जिसमें बार बालाओं के साथ डांस कर रहे एक युवक को गोली लग गई. इलाज के दौरान पटना के निजी क्लीनिक में मौत हो गई. घटना हिलसा थाना क्षेत्र भट्ट बिगहा गांव की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग:मृतक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र झूलन बिगहा गांव निवासी दुखन यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनोज यादव के तौर पर हुई है. हिलसा थाना क्षेत्र के मीना बाजार गांव निवासी पिंटू यादव के घर के बाहर परती जमीन पर बर्थ-डे पार्टी कार्यक्रम के दौरान नाच गाना भी हो रहा था. उसी दौरान गोली चली और वहां मौजूद मनोज यादव को पेट में जा लगी.
इलाज के दौरान मौत:बताया जा रहा है कि मृतक पिंटू के रिश्तेदार में आते हैं और न्यौता मिला था तो घर आए हुए थे. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच के क्रम में पाया कि शिव कुमार यादव की पोती और पिंटू यादव की पुत्री का जन्मदिन मनाया जा रहा था. उसी दौरान जश्न में फायरिंग के दौरान मनोज यादव को गोली लगी और वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा. पटना के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई.
पुलिस के पहुंचने से पहले घर के लोग फरार: जब पुलिस छापेमारी की तो आरोपी पिंटू यादव व उनके पिता घर से फरार मिले. उस दौरान पिंटू यादव की मां को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताक्ष कर रही है, साथ ही मृतक के परिवार वालों से फर्द ब्यान लेकर मामला दर्ज करने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
"एक बच्ची का जन्मदिन मनाया जा रहा था, उसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई इसमें एक स्थानीय युवक के पेट में गोली लगी है. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी पिंटू यादव व उनके पिता घर से फरार हो गए. पुलिस पिंटू का मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है."- सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी, नालंदा