कुल्लू:हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है. यहां कण-कण में देवी देवता निवास करते हैं. समय-समय पर देवी-देवता अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हैं. ऐसा ही नजारा बीती रात के समय जिला कुल्लू के पिपलागे में देखने को मिला.
यहां माता नैना का जाग उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस उत्सव को देखने के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने पहले मंदिर में भजन कीर्तन किया और देर रात अंगारों पर कूद कर श्रद्धालुओं ने माता की शक्ति का परिचय दिया.
इस जाग उत्सव में माता भद्रकाली, माता कोयला, माता शीतला, माता नागराणी अपने कारकूनों ओर हारियानों के साथ शामिल हुईं. माता नैना के पुजारी अमित महंत ने बताया"इस मौके पर भजन मंडली ने भजन कीर्तन के माध्यम से माता की महिमा का बखान कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया इस जाग की अद्भुत बात यह है कि यहां पर माता के गुर, चेलियां आग के अंगारों पर चलते हैं और माता रानी की कृपा से किसी के भी पांव में आंच तक नहीं आती."