लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने 4 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी. आज सुबह से ही लाहौल-स्पीति में बर्फबारी एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पूरी लाहौल घाटी में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं, बर्फबारी होते देख लाहौल-स्पीति पुलिस ने सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि बर्फबारी के चलते घाटी में किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो.
सुबह से हो रही घाटी में बर्फबारी
मंगलवार सुबह लाहौल घाटी में अचानक मौसम बदल गया और पूरी घाटी में बर्फबारी होने लगी. वहीं, बर्फबारी को देख स्थानीय किसानों-बागवानों के चेहरे खुशी से खिल गए. जनवरी महीने में भी लाहौल-स्पीति सिर्फ हल्की बर्फबारी ही हुई है. जिसके चलते आने वाले कृषि सीजन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में फिलहाल मौसम खराब बताया गया है. जिसके चलते आने वाले कृषि सीजन को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ी हुई हैं कि अगर समय पर सही पर भारी नहीं हुई, तो गर्मियों के सीजन में उन्हें पीने के पानी की भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल स्पीति में भी आगामी समय में पर्यटन कारोबार सही रहेगा.
एसपी लाहौल स्पीति मयंक चौधरी ने बताया, "लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में आवश्यक कारणों के चलते ही लोग सफर करें. सड़क पर बर्फ जमने के चलते स्किड होने के मामले में पेश आते रहते हैं. जगह-जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है और फिलहाल लाहौल-स्पीति में वाहनों की आवाजाही जारी है. अगर दोपहर के समय ज्यादा बर्फबारी होती है तो वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा."
इस दिन तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिसके चलते प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान ऊपरी व मध्य पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, जबकि निचले व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है. 6 से 7 फरवरी को मौसम साफ रहेगा. जबकि 8 और 9 फरवरी को फिर से बर्फबारी की संभावना है. गौरतलब है कि प्रदेश में जनवरी माह में उम्मीद के मुताबिक बारिश-बर्फबारी नहीं हुई है. जिसका सीधा असर कृषि और बागवानी पर पड़ रहा है. इसके अलावा अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.