मंडी: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है. ताजा मामले में मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पंडोह के पीछे सांबल में पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है. हादसा आज सुबह करीब 6:30 बजे पेश आया है.
मनाली की ओर जा रहे थे पर्यटक
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि चंडीगढ़-मनाली एनएच पर दिल्ली नंबर की एक गाड़ी से 3 पर्यटक मनाली की ओर जा रहे थे. पंडोह के पीछे सांबल के पास एक तीखे मोड पर इनकी कार अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी पर लगे साइन बोर्ड से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीनों पर्यटक घायल हो गए हैं. सड़क दुर्घटना के बाद एक घायल को एंबुलेंस के जरिए व दो घायलों को निजी गाड़ी के जरिए जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया, जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
हादसे के 10 मीटर आगे बन रहा पुल
बता दें कि जिस जगह पर ये सड़क हादसा हुआ है. वहां से मात्र 10 मीटर आगे फोरलेन के तहत पुल का भी निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में अगर गाड़ी निर्माणाधीन पुल के आसपास अनियंत्रित होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, सूचना मिलते ही सदर थाना की पंडोह चौकी की टीम भी मौके पर रवाना हो गई.
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया, "चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है. हालांकि हादसा किन कारणों से हुआ, अभी ये साफ नहीं हो पाया है. इसके अलावा अभी घायलों की भी पहचान नहीं हो पाई है. दुर्घटना में घायल एक पर्यटक को गंभीर और अन्य दो पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं."