नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अपनी तगड़ी फिटनेस और मस्कुलर बॉडी के लिए जाने जाते हैं. इसके चलते ही वह स्क्रीन पर लाखों फैंस का दिल जीत लेते हैं. आज के समय में कई अभिनेता जिम में मेहनत कर अपनी बॉडी बनाते हैं. इसके लिए उन्हें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर उनके सिक्स पैक एब्स बनते हैं. लेकिन इससे भी कहीं ज्यादा मेहनत 8 पैक एब्स बनाने में आती है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ और लाखों हसीनाओं के दिलों की धड़कन ऋतिक रोशन, उन एक्टर में शुमार है, जो अपने 8 पैक एब्स के लिए जाने जाते हैं और अपनी उम्दा फिटनेस का नमूना पेश करते हैं. लेकिन बॉलीवुड के इन स्टार्स को क्रिकेट जगत भी टक्कर देने से पीछे नहीं हट रहा है.
“Hate competing with myself😅..kicking my own ass everyday” pic.twitter.com/NvJ33Hxgzi
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 10, 2023
टाइगर और ऋतिक को मात दे रहे हैं विराट के 8 पैक एब्स
आज के समय में क्रिकेटर भी काफी फिट हो गए हैं. वह भी जिम में वर्कआउट कर और प्रॉपर डाइट के साथ मस्कुलर बॉडी के धनी बन गए हैं. ऐसा ही एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है. किंग कोहली अक्सर जिम में मेहनत करते हुए दिखाई देते हैं.
#Fighter Days pic.twitter.com/okNAbIXkG5
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 8, 2024
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से खेलने वाली है. उससे पहले टीम इंडिया नागपुर में अभ्यास कर रही है, जहां से विराट कोहली की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. इन तस्वीरों में विराट बॉलीवुड के कई फिट और दिग्गज अभिनेताओं को मात देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में विराट की फिटनेस साफ देखी जा सकती है. उनके 8 पैक एब्स दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देख उनके फैंस दीवाने हो गए हैं.
THE FITNESS OF VIRAT KOHLI 🔥 [Asianet News] pic.twitter.com/FavC9WPVMA
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2025
Virat Kohli showing off his six-pack abs during practice! 💪🏼 pic.twitter.com/yVVjRIlPZC
— Jega8 (@imBK08) February 4, 2025
Chutti hai fir bhi bhaagna toh padega 😁🏃 pic.twitter.com/BwNVLDs2O9
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2023
वह इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. विराट के तार बॉलीवुड से भी जुड़े हैं. क्योंकि उनकी पत्नी बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्टर में एक हैं. अनुष्का शर्मा किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. विराट और अनुष्का दो बच्चों के माता-पिता भी हैं.
🏋️♂️❤️ pic.twitter.com/5ZoWoyiehc
— Virat Kohli (@imVkohli) April 22, 2023