हैदराबाद: एक स्त्री के लिए बाल काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इन्हें खोना अक्सर सबसे बुरा सपना हो सकता है. खासकर भारतीय संस्कृति में, जहां बालों को सुंदरता की काफी सराहा जाता है. हालांकि भारत में जन्मीं अमेरिका में रहने वाली फैशन इन्फ्लुएंसर निहार सचदेवा ने इन सभी को अस्वीकार कर दिया है. अपनी शादी के लिए निहार ने विग न लगाने और अपने बाल्ड लुक को दिखाने का फैसला किया.
बाल्ड लुक में लिए साते फेरे
अमेरिकन फैशन इन्फ्लुएंसर निहार सचदेवा अपने वेडिंग को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. निहार ने बीती 19 जनवरी 2025 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अरुणदेह गणपति के साथ शादी की. उन्होंने अपनी शादी के लिए अपने बाल्डनेस लुक को स्वीकार किया और लोगों को एक पावरफुल मैसेज दिया. उन्होंने अपनी शादी में विग ना लगाने का फैसला किया और अपने बाल्ड लुक को फ्लॉन्ट करने का फैसला किया.
निहार ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. निहार के शेयर किए गए वीडियो और तस्वीरों में वह लाल जोड़े पहने में वेडिंग वेन्यू के गलियारे से नीचे उतरती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें बैकलेस ब्लाउज, लहंगा स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टा पहने हुई हैं.
निहार का खूबसूरत ब्राइडल लुक
निहार ने दुपट्टे को साड़ी के पल्लू की तरह कंधे पर डाला हुआ है. ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने सिर पर ट्रांसपेरेंट लाल घूंघट भी कैरी किया था. मांग टीका, झुमके, नेकलेस, लाल चूड़ियां, वेडिंग कंगन से खुद का श्रृंगार किया. निहार के इस बाल्ड लुक ने सभी का दिल जीत लिया है.
निहार के बाल कैसे झड़े?
जब निहार 6 साल की थी, तब उन्हें एलोपेसिया नाम की बीमारी का पता चला. बता दें कि एलोपेसिया, एक ऐसी स्थिति है जिसमें इम्यून सिस्टम बालों के रोम पर प्रभाव डालता है, जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं. बता दें, निहार इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और उन्हें 20 हजार से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. निहार अमेरिका के लॉस एंजिलेस में रहती हैं.