पटना: हर साल आज के दिन 5 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे के रूप में मनाया जाता है. वर्ल्ड लाफ्टर डे का उद्देश्य है कि लोगों को हंसने के प्रति जागरूक किया जाए. भागदौड़ की जिंदगी में हर शख्स तनाव मुक्त रहना चाहता है. तनाव मुक्त जीवन और खुशनुमा जीवन जीने के लिए हंसना बेहद जरूरी है. हंसना हमारी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. लाफ्टर थेरेपी के जरिए खुशनुमा जीवन जीने के लिए स्वयं और दूसरों को हंसाना बेहद जरूरी है.
क्या कहते हैं इंडियन लाफिंग बुद्धा: आज इस लाफ्टर डे के मौके पर इंडियन लाफिंग बुद्धा के नाम से फेमस नागेश्वर दास के बारे में बताने जा रहे हैं. बिहार के सिवान जिला के रहने वाले नागेश्वर दास खुद हंसकर के खुशनुमा जीवन जीते है और शहर-शहर घूम कर लोगों को हंसते हैं और हंसने के फायदे भी बताते हैं. नागेश्वर दास ने विश्व लाफ्टर डे के मौके पर संदेश देते हुए कहा कि जीवन में हंसना बेहद जरूरी है. हंसना एक खूबी है जो सभी विपरीत परिस्थितियों को नजर अंदाज करके खुश रहने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
"हंसने की कला के कारण इंसान स्वस्थ रहता है. परेशानियों को कम समझने और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को जी भर के जीना ही अच्छे सेहत की निशानी है. आज इस भागदौड़ की जिंदगी में लाफ्टर थेरेपी के जरिए अब बीमारियों का इलाज हो रहा है. जीना है तो जीवन में एक पल भी रोना नहीं चाहिए, जीवन में सुख-दुख लगा रहता है लेकिन उस दुख को भी हंसते मुस्कुराते जीना चाहिए. हंसने-हंसाने से तन-मन में उत्साह का संचार होता है. हंसना किसी दवा से काम नहीं है."-नागेश्वर दास, इंडियन लाफिंग बुद्धा