उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ; मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर फूल बरसाएंगे मुस्लिम समाज के लोग - MAHA KUMBH MELA 2025

बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी कर लोगों से की अपील, कहा- सीएम योगी के इंतजाम शानदार.

मौलाना ने की सीएम योगी की तारीफ.
मौलाना ने की सीएम योगी की तारीफ. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 8:27 AM IST

बरेली :प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला लगने जा रहा है. इसमें 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रयागराज के मुसलमानों से कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत करने की अपील की है. मौलाना ने सीएम योगी की तारीफ भी की है. वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर दिए गए उनके बयान का भी स्वागत किया है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की फूल बरसाने की अपील. (Video Credit; ETV Bharat)

बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बयान जारी करते हुए कहा कि कुंभ मेले में आए श्रद्धालु और साधु-संतों को मैं तहे दिल से शुभकामनाएं देता हूं. अमन-शांति के साथ महाकुंभ मेला संपन्न हो. मौलाना ने मुसलमान से अपील करते हुए कहा कि प्रयागराज के तमाम मुसलमान से अपील करूंगा कि वह खुशहाली और सद्भाव के लिए जिन-जिन मुस्लिम मोहल्लों और गांवों से कुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालु गुजरे उन पर फूलों की बारिश करें. उनका स्वागत करें.

मौलाना ने कहा कि इस्लाम मजहब और भाईचारे का मजहब है. पैगंबर इस्लाम ने जो शिक्षा और तालीम दी है, वो प्यार और मोहब्बत की तालीम है. मौलाना रजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुबारकबाद पेश करता हूं, क्योंकि उन्होंने महाकुंभ को लेकर शानदार इंतजाम कराए हैं. करोड़ों लोगों के लिए यह कोई मामूली बात नहीं.

मौलाना ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड के संबंध में जो बात कही है, उसका मैं समर्थन करता हूं. अफसोसजनक पहलू ये है कि वक्फ बोर्ड पर काबिज लोगों ने वक्फ की करोड़ों की संपत्तियों को कौड़ियों के भाव खुर्द-बुर्द कर दिया. हमारे बुजुर्गों ने जमीन-जायदाद इसलिए वक्फ को दी थी कि गरीब, कमजोर, लाचार, मुसलमानों की मदद की जाएगी. यतीमों, विधवाओं की मदद के साथ जनकल्याण के काम होंगे, लेकिन वक्फ बोर्ड के लोगों ने भूमाफियाओं से मिलकर गरीब मुसलमानों का सपना चूर-चूर कर दिया.

यह भी पढ़ें :दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, प्रयागराज महाकुंभ मेले में आने का दिया निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details