अजमेर: अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं जारी हैं. गुरुवार को स्वदेशी महिलाओं के साथ विदेशी महिलाओं ने पानी से भरा मटका उठाकर दौड़ लगाई. कुर्सी दौड़ में भी विदेशी महिलाओं ने दमखम दिखाया. गुरुवार को मेले की रौनक बढ़ गई. पूर्णिमा पर मेला अपने चरम पर होगा. इसके लिए श्रद्धालु लगातार पुष्कर पहुंच रहे हैं. इसका असर मेले के दौरान होने वाले सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी नजर आ रहा है. पहले की अपेक्षा इन प्रतियोगिताओं और कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुट रहे हैं.
म्यूजिकल चेयर और मटका रेस का आयोजन गुरुवार को रखा गया. दोनों ही प्रतियोगिताओं को लेकर देसी विदेशी पर्यटकों में काफी उत्साह रहा. प्रतियोगिता देखने के लिए बढ़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक मेला मैदान में जुटे और उन्होंने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए आनंद लिया. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में म्यूजिकल चेयर और मटका रेस प्रतियोगिता (ETV Bharat Ajmer) पढें: पुष्कर मेला 2024: मूंछ हो तो राम सिंह राजपुरोहित जैसी, क्रिकेट मैच में विदेशी हुए चित तो रशिया की ओलगा ने जीती साफा प्रतियोगिता
इजराइल की येतात ने मारी बाजी:म्यूजिकल चेयर दौड़ प्रतियोगिता में 45 महिलाओं ने भाग लिया. इनमें नौ विदेशी और 34 स्थानीय महिलाएं शामिल थी. म्यूजिक रुकने पर कुर्सी लपकने में इजरायल की येतात दोरी ने बाजी मारी. जयपुर की यशोदा द्वितीय और जोधपुर की सीमा तृतीय स्थान पर रही. इजराइल से आई येतात बताती हैं कि वे पहली बार पुष्कर आई है और यहां की संस्कृति से वे काफी प्रभावित हैं.
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता (Photo ETV Bharat Ajmer) पानी से भरा मटका उठाकर दौड़ी गोरी मैम:देसी महिलाओं की तरह सिर पर मटका उठाकर विदेशी महिलाओं ने भी दौड़ लगाई. इस दौड़ में प्रतिभागी पानी में भीग गई, लेकिन आखिरी तक उन्होंने अपनी दौड़ पूरी की. मटका दौड़ प्रतियोगिता में किशनगढ़ के समीप बांदरसिंदरी निवासी अचूकी जाट पहले स्थान पर रही. नीदरलैंड की ईवी दूसरे स्थान पर एवं इंग्लैंड की लूसी तृतीय स्थान पर रही.
कैलाश खेर बिखेरेंगे आवाज का जादू:प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर पुष्कर में आज गुरुवार शाम बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम के तहत मेला मैदान में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे. कैलाश खेर पहले भी कई बार मेले में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं. लोग अभी से मेला मैदान में जुटने लगे हैं.