अलीगढ़: जिले में रविवार देर रात 16 वर्षीय किशोर की गला काट कर हत्या कर दी गई. किशोर का शव सोमवार यानी आज नगला पटवारी इलाके में मिला है. बताया जा रहा है कि किशोर छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर वापस लौट रहा था लेकिन, रविवार देर रात घर नहीं लौट सका. आज सुबह उसका शव नगला पटवारी इलाके में मिला.
हालांकि, इस हत्या के पीछे कौन-कौन शामिल हैं, इस बात का पता पुलिस लगा रही है. साथ ही पुलिस उसका मोटिव तलाश रही है. बता दें कि घटना थाना क्वार्सी के नगला पटवारी इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम साक्ष्यों को जुटा रही हैं. वहीं, किशोर के शव के पास से चाकू भी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि हसरत अली का 16 वर्षीय पुत्र कासिम अली कुरान पाक पढ़ने के लिए घर से शाम को निकाला था. कासिम अली माजिद के बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था. वहीं, रविवार देर शाम तक कासिम अली घर नहीं पहुंचा. कासिम के मोबाइल पर परिजनों ने काफी देर तक फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. देर शाम तक परिजनों ने कासिम अली को आस-पास के इलाकों में तलाश किया, लेकिन कासिम अली नहीं मिला.
'कासिम की किसी से कोई रंजिश नहीं'