उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में ट्यूशन पढ़ाने गए किशोर की गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - aligarh murder - ALIGARH MURDER

अलीगढ़ में 16 वर्षीय किशोर की गला काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल आज नगला पटवारी इलाके में किशोर का शव मिला. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Apr 1, 2024, 1:01 PM IST

अलीगढ़: जिले में रविवार देर रात 16 वर्षीय किशोर की गला काट कर हत्या कर दी गई. किशोर का शव सोमवार यानी आज नगला पटवारी इलाके में मिला है. बताया जा रहा है कि किशोर छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर वापस लौट रहा था लेकिन, रविवार देर रात घर नहीं लौट सका. आज सुबह उसका शव नगला पटवारी इलाके में मिला.

हालांकि, इस हत्या के पीछे कौन-कौन शामिल हैं, इस बात का पता पुलिस लगा रही है. साथ ही पुलिस उसका मोटिव तलाश रही है. बता दें कि घटना थाना क्वार्सी के नगला पटवारी इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम साक्ष्यों को जुटा रही हैं. वहीं, किशोर के शव के पास से चाकू भी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि हसरत अली का 16 वर्षीय पुत्र कासिम अली कुरान पाक पढ़ने के लिए घर से शाम को निकाला था. कासिम अली माजिद के बच्चों को ट्यूशन पढ़ता था. वहीं, रविवार देर शाम तक कासिम अली घर नहीं पहुंचा. कासिम के मोबाइल पर परिजनों ने काफी देर तक फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. देर शाम तक परिजनों ने कासिम अली को आस-पास के इलाकों में तलाश किया, लेकिन कासिम अली नहीं मिला.

किशोर की गला काटकर हत्या

'कासिम की किसी से कोई रंजिश नहीं'

वहीं, सुबह एक बॉडी मिलने की सूचना परिजनों को मिली, तो वह देखने पहुंचे. इस दौरान उनके होश उड़ गए, शव कासिम अली का ही था. कासिम अली की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी गई थी. हालांकि परिजनों ने कहा है कि कासिम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

वहीं, घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अमृत जैन ने बताया कि थाना क्वार्सी इलाके के नगला पटवारी में एक शव पाया गया है. जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए मौके में पहुंची. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है. क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि शव के आसपास साक्ष्य मिले हैं. हत्या करने का हथियार भी मिला है. जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में टॉफी दिलाने के बहाने आठ साल की मासूम बच्ची से रेप, आरोपी फरार - Fatehpur Crime News

यह भी पढ़ें : जौनपुर में कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, प्रयागराज से बुलाई गई बीडीएस टीम - Bomb In Kamayani Express



Last Updated : Apr 1, 2024, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details