सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सीतामढ़ी बथनाहा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हंगामा भी किया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में दहशत का माहौल है.
पुलिस के साथ नोक झोंकः हत्या की घटना के बाद मौके पर पहुंची सहियारा थाना पुलिस लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. हालांकि, स्थानीय लोग इस हत्या मामले में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. पुलिस के साथ भी नोक झोंक हुई. लोग, घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी बुलाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित रहा. राहगीर परेशान रहे.
क्या है हत्या का कारणः घटना सहियारा थाना क्षेत्र के बदुरी अमघट्टा गांव की बताई जा रही है. मृतक का नाम अखिलेश्वर प्रसाद सिंह है. बताया जाता है कि पूर्व के किसी विवाद को लेकर उसकी हत्या की गयी. घटना की सूचना पर सहियारा थाना अध्यक्ष कुदन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. साक्ष्य इकट्ठा किये. पुलिस ने परिजनों को घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
"घटना के मामले की छानबीन की जा रही है. घटना में जिन लोगों की संलिप्तता सामने आएगी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी जा चुकी है. मामले को लेकर परिजनों से भी लिखित आवेदन मांगा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- कुंदन कुमार, सहियारा थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः'मुखिया को मारने आया, नहीं मिला तो उसकी भतीजी की पेट में मार दी गोली', सीतामढ़ी में खौफनाक वारदात - Firing In Sitamarhi