बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को मारी गोली, भाई की मौत, भाभी का चल रहा इलाज - Brother murdered in Aurangabad

Murder in property dispute औरंगाबाद के नरारी कलाखुर्द थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में संपत्ति विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी पर कथित रूप से गोली चला दी. भाई की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं भाभी सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराया जा रहा है. गोली मारने का आरोपी भाई फरार है. पढ़ें, विस्तार से.

संपत्ति विवाद
संपत्ति विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 8:52 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के नरारी कलाखुर्द थाना क्षेत्र में सम्पति के विवाद में रिश्ते का कत्ल हुआ है. एक छोटे भाई ने कथित रूप से अपने बड़े भाई और भाभी को गोली मार दी. इस घटना में भाई की मौत हो गई, जबकि भाभी जख्मी है. घटना जिले के नरारी कलाखुर्द थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव की है. मृतक की पहचान गांव के ही शिवनारायण चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है. दीपक की 30 वर्षीय पत्नी संजू देवी का सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराया जा रहा है.

क्या है विवादः घटना शनिवार शाम की है. गोली मारने का आरोप मृतक दीपक के छोटे भाई नागेंद्र कुमार पर लगा है. मिली जानकारी के अनुसार दीपक 5 भाई था. एक की पहले ही मौत हो गयी थी. 4 भाइयों में 3 भाई दीपक और उसकी पत्नी को लगातार किसी ने किसी बात का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे. यह विवाद पिछले कई दिनों चल रहा था. दीपक के तीनों भाई उसे सम्पति से बेदखल करना चाह रहे थे. इसी बात को लेकर शनिवार की शाम अचानक वाद विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गयी.

आरोपी फरारः बताया जाता है कि नागेंद्र ने पहले अपनी भाभी संजू देवी पर दो बार फायरिंग की. गोली के छर्रा लगने से वह जख्मी हो गयी. इसके बाद नागेंद्र ने अपने बड़े भाई दीपक पर गोली चला दी. गोली लगने के तत्काल बाद दीपक जमीन पर गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद वह फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नरारी कलाखुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह और बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा. जहां, दीपक को मृत घोषित कर दिया गया. संजू देवी का इलाज चल रहा है.

"कंचनपुर में दीपक चौधरी की हत्या और उसकी पत्नी को गोली मारकर जख्मी करने का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप उसके ही भाई पर लगा है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई होगी."- मोहम्मद अमानुल्लाह खान, औरंगाबाद सदर एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः औरंगाबाद में जमीन की मापी करने जा रहे अमीन की हत्या, आपसी रंजिश में मारी गोली

इसे भी पढ़ेंःAurangabad News : अपहरण कर हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details