पटना:राजधानी पटना में अपराधियों का आतंकलगातार बढ़ता जा रहा है. इसको रोक पाने में पटना की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला मोकामा के दरियापुर का है. जहां एक शख्स की बेखौफ अपराधियों ने पत्थर से कूच-कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल हत्या किस वजह से की गई ये स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गार्ड की ईंट से कूचकर हत्या:मृतक की पहचान 50 वर्षीय प्रेम पासवान के तौर पर की गई है. मृतक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का कार्य था. पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात्रि पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की सहायता से प्रेम पासवान की लाश बरामद की. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक का किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. ऐसे में हाथीदह पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने की कवायद में जुट चुकी है.