गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी. थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए. बताया जाता है कि डेढ़ लाख रुपये के विवाद में हत्या की गयी. बताया जाता है कि युवक लखनऊ में गाड़ी चलाता था. छठ पूजा में घर आया था. इसी बीच उसकी हत्या कर दी गई.
क्या है घटनाः मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार यादव के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मार्च में ब्रजेश ने अपने पाटीदार को उसकी लड़की की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपया कर्ज दिया था. काफी दिन बीत जाने के बाद उसने जब पैसे की मांग की तब वो पैसे देने से आना कानी करने लगे. इसको लेकर पिछले कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था. तब परिजनों ने समझौता कराया. आरोपियों ने 13 तारीख को पैसा लौटाने की बात कही थी.
"पैसे के लेनदेन में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के भाई मुकेश कुमार के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है"- आशीष कुमार, थानाध्यक्ष