गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के माधोपुर थाना क्षेत्र के कहला नहर के समीप वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग पुलिस से उलझ गए. आरोप है कि स्कार्पियो सवार लोगों ने पुलिस को गाड़ी से कुचलकर मार डालने की धमकी दी. वहीं, स्कॉर्पियो सवार और पुलिस कर्मी के उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
वाहन जांच की जा रही थी: बताया जा रहा कि माधोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाकर गंडक नहर रास्ते से कहला के तरफ जाने वाले हैं. प्राप्त सूचना के अधार पर आवशयक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष विनती विनायक ने एक टीम बनाकर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ विशेष छापेमारी के लिए निकली. इस दौरान नेवरी पुल के पास वाहन जांच की जा रही थी.
तेज रफ्तार में आ रही थी कार:थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नेवरी पुल के तरफ एक चार पहिया वाहन बहुत तेजी से आते दिखाई दी. गाड़ी पर राजनितिक पार्टी का लोगो लगा हुआ था, जिसे सशत्र बल के द्वारा इशारा से रुकने को कहा गया और गाड़ी जांच कराने को कहा गया. लेकिन वाहन पर सवार लोग धमकाने लगे और कहा कि पहचानते नहीं हो कि हम कौन हैं. हम मांझागढ़ थाना के मुखिया और जिला परिषद हैं. तुम्हारा हिम्मत कैसे हो गया मेरा गाड़ी रुकवा देने का.