बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी, जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली रवाना

Mukesh Sahni On Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टी तैयारी में लगी है. वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने साफ साफ कहा कि वे किसके साथ गठबंधन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 6:03 PM IST

VIP प्रमुख मुकेश साहनी
VIP प्रमुख मुकेश साहनी

VIP प्रमुख मुकेश साहनी

पटनाःVIP प्रमुख मुकेश साहनी रविवार को दिल्ली रवाना हुए है. खबर है कि दिल्ली में उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से होगी. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि जो निषाद समाज को आरक्षण देगा हम उसके साथ रहेंगे. मुकेश साहनी लगातार निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत आवाज बुलंद कर रहे हैं.

'बिहार में वीआईपी मजबूत': मुकेश साहनी ने साफ-साफ कहा कि बिहार में हमारी पार्टी है. हमने कई चुनाव लड़ा है. पिछले बार भी उपचुनाव में हमारे पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था और हमने अपनी ताकत दिखाई थी. कहा कि बोचहा में उपचुनाव हुआ या कुढ़नी में हमारी पार्टी के उम्मीदवार को अच्छे वोट मिले थे. बिहार में हमारी पार्टी का अपना अस्तित्व है. एक-एक वोट जिन्हें जरूरी है जो चाहते हैं की मजबूती से वह चुनाव जीते निश्चित तौर पर वह वीआईपी पार्टी को अपने साथ लेंगे.

"जिस तरह से कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण दिया जाता है वैसा ही आरक्षण बिहार में भी मिले. इसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं. जो साथ देंगे उनके साथ हमारा गठबंधन होगा. हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह मांग तुरंत पूरा हो लेकिन इस मांग को लेकर कोई भी गठबंधन आश्वासन देगा तो हम उसका साथ इस लोकसभा चुनाव में देने का काम करेंगे."-मुकेश साहनी, वीआईपी प्रमुख

एनडीए में सीट शेयरिंग जल्दः मीडिया ने जब सवाल किया गया कि क्या आपकी मुलाकात बीजेपी के बड़े नेताओं से होगी. इसको लेकर उन्होंने चुप्पी साध ली है, लेकिन खबर यह है कि रविवार को मुकेश साहनी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात होनी है. एनडीए में बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग होगा. ऐसे समय में मुकेश साहनी का दिल्ली जाने का मतलब है कि BJP से बात बन सकती है.

यह भी पढ़ेंःNishad Politics In Jharkhand: विकासशील इंसान पार्टी की आरक्षण संकल्प यात्रा में मुकेश साहनी ने भरी हुंकार, कहा- आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details