जयपुर.पक्षियों को बेहतर प्राकृतिक आवास देने के लिए जयपुर के मुहाना कंजर्वेशन रिजर्व को बर्ड्स के हैबिटेट के रूप डवलप किया जा रहा है. 244 हेक्टेयर क्षेत्र में वेटलैंड, वुडलैंड और ग्रासलैंड डवलप किया जा रहा है. मुहाना वेटलैंड क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी देखे जा रहे हैं. कई दुर्लभ प्रजातियां समेत करीब 139 प्रजाति के पक्षी अभी तक रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. सोमवार को मुहाना वेटलैंड में पक्षी पर्व 2024 मनाया गया. वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की.
डीएफओ संग्राम सिंह कटियार ने बताया कि मुहाना कंजर्वेशन रिजर्व का एरिया 244 हेक्टेयर है. मुहाना कंजर्वेशन रिजर्व को बर्ड्स के हैबिटेट के रूप में डवलप किया जा रहा है. जेडीए के सहयोग से कार्य किया जा रहा है. करीब 139 पक्षियों को आईडेंटिफाई कर लिया गया है. पक्षियों को बेहतर आवास देने के लिए काम किया जा रहा है. 75 हेक्टेयर में ग्रास लैंड डवलप किया जा रहा है. 100 हेक्टेयर में वेटलैंड डवलप किया जा रहा है. बाकी क्षेत्र में वुडलैंड डेवलप कर रहे हैं, यहां पर इकोसिस्टम डेवलप होगा. वेटलैंड, ग्रासलैंड और वुडलैंड के पक्षी अलग-अलग होते हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को पक्षी महोत्सव आयोजित किया गया है. आने वाले समय में मुहाना कंजर्वेशन रिजर्व बर्ड्स का बहुत बड़ा डेस्टिनेशन होगा.
घना पक्षी विहार की तरह किया जा रहा डवलप : डीएफओ संग्राम सिंह ने बताया कि अध्ययन के लिए बाहर से कुछ लोगों को बुलाया गया है. इस एरिया को जल्दी से जल्दी अच्छा डवलप करना चाहते हैं. भरतपुर के घना पक्षी विहार की तरह इसको डवलप किया जा रहा है. मुहाना कंजर्वेशन रिजर्व में बारिश के पानी को रोकने का प्रबंध किया जाएगा. नाले के पानी को एसटीपी के माध्यम से पूरे साल इसमें उपयोग लेने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
डवलपिंग के लिए 8 करोड़ का बजट : मुहाना कंजर्वेशन रिजर्व को डवलप करने के लिए 8 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया था. पक्षियों के माध्यम से दूर-दूर तक बीजों का प्रकीर्णन होता है, जितने ज्यादा पक्षी होंगे, उतना ही अच्छा हैबिटाट डवलप होगा. बीजों का प्रकीर्णन भी बढ़ेगा. स्कूल के बच्चे संरक्षक के कारक है. स्कूल के बच्चों को बुलाकर कंजर्वेशन रिजर्व का विजिट करवाया गया है. पक्षियों के बारे में जानकारी देकर संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया है. इकोसिस्टम में पक्षियों की महत्वता के बारे में लोगों को जानकारी दी गई है.