ETV Bharat / technology

बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुआ Ampere Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स - AMPERE MAGNUS NEO LAUNCHED IN INDIA

Ampere ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Amepere Magnus Neo को लॉन्च किया है. यह सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से एक है.

Ampere Magnus Neo
Ampere Magnus Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर (फोटो - Ampere India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 14, 2025, 4:26 PM IST

हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ampere ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Amepere Magnus Neo लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है. जानकारी के अनुसार Magnus Neo को Ampere के लाइन-अप में इस स्कूटर के मौजूदा EX वेरिएंट की जगह रखा जाएगा.

Amepere Magnus Neo के स्पेसिफिकेशन
इसके डिजाइन की बात करें तो Magnus Neo दिखने में दूसरे वेरिएंट से काफी मिलता-जुलता है, अंतर सिर्फ इसके कलर स्कीम में है, जो डुअल-टोन पेंट स्कीम में मिलता है. इस स्कूटर में 2.3kWh LFP बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 70-80 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है.

चूंकि नई Magnus Neo में LFP बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, (जो समान क्षमता वाली NMC बैटरी जितनी ऊर्जा-घनत्व वाली नहीं है), इसलिए इसकी दावा की गई रेंज Magnus EX से थोड़ी कम है, जिसकी दावा की गई रेंज 80-100 किलोमीटर है.

Ampere Magnus Neo की अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो Magnus के किसी भी वेरिएंट में सबसे अधिक है. एक और अंतर यह है कि Magnus Neo में दोनों ओर 12-इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जबकि अन्य वेरिएंट में 10-इंच के व्हील इस्तेमाल किए गए हैं.

Amepere Magnus Neo के कलर ऑप्शन
Ampere Magnus Neo में अन्य वेरिएंट की तरह ही कई सारे फीचर्स दिए गए हैं और यह एक छोटा डिजिटल डैश वाला एक साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर है. Magnus Neo पर 5 साल/75,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलती है और स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे लगते हैं. 79,999 रुपये की कीमत के साथ Magnus Neo मौजूदा समय में बिक्री पर मौजूद सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है और यह पांच कलर ऑप्शन - काला, नीला, लाल, सफेद और ग्रे में उपलब्ध है.

हैदराबाद: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ampere ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Amepere Magnus Neo लॉन्च किया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम की कीमत पर उतारा है. जानकारी के अनुसार Magnus Neo को Ampere के लाइन-अप में इस स्कूटर के मौजूदा EX वेरिएंट की जगह रखा जाएगा.

Amepere Magnus Neo के स्पेसिफिकेशन
इसके डिजाइन की बात करें तो Magnus Neo दिखने में दूसरे वेरिएंट से काफी मिलता-जुलता है, अंतर सिर्फ इसके कलर स्कीम में है, जो डुअल-टोन पेंट स्कीम में मिलता है. इस स्कूटर में 2.3kWh LFP बैटरी मिलती है और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 70-80 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है.

चूंकि नई Magnus Neo में LFP बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, (जो समान क्षमता वाली NMC बैटरी जितनी ऊर्जा-घनत्व वाली नहीं है), इसलिए इसकी दावा की गई रेंज Magnus EX से थोड़ी कम है, जिसकी दावा की गई रेंज 80-100 किलोमीटर है.

Ampere Magnus Neo की अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो Magnus के किसी भी वेरिएंट में सबसे अधिक है. एक और अंतर यह है कि Magnus Neo में दोनों ओर 12-इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जबकि अन्य वेरिएंट में 10-इंच के व्हील इस्तेमाल किए गए हैं.

Amepere Magnus Neo के कलर ऑप्शन
Ampere Magnus Neo में अन्य वेरिएंट की तरह ही कई सारे फीचर्स दिए गए हैं और यह एक छोटा डिजिटल डैश वाला एक साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर है. Magnus Neo पर 5 साल/75,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलती है और स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे लगते हैं. 79,999 रुपये की कीमत के साथ Magnus Neo मौजूदा समय में बिक्री पर मौजूद सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है और यह पांच कलर ऑप्शन - काला, नीला, लाल, सफेद और ग्रे में उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.