ETV Bharat / state

लापरवाही का खामियाजा: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, दोस्तों के साथ जियारत के लिए आया था अजमेर - YOUTH DIED AFTER FALLING FROM TRAIN

अजमेर में अरावली एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर मुंबई का 22 वर्षीय युवक फरहान सुल्तान अहमद खान की मौत हो गई.

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 4:50 PM IST

अजमेर : ट्रेन के गेट पर खड़े होकर बाहर की ओर लटकने की लापरवाही युवक को महंगी पड़ी और उसने अपनी जान गंवा दी. यह हादसा अजमेर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में दोपहर के समय दौराई रेलवे स्टेशन के पास हुआ.

मुंबई निवासी 22 वर्षीय फरहान सुल्तान अहमद खान ट्रेन के कोच के गेट पर खड़ा होकर बाहर की ओर लटक रहा था. इस दौरान उसका हाथ छूट गया और वह चलती ट्रेन से गिरकर एक खंभे से टकरा गया. सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इसे भी पढ़ें- कोटा में नीट यूजी की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के छात्र की लाखेरी में ट्रेन से गिरकर मौत

गेट पर खड़ा था युवक : जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल श्रवण ने बताया कि मृतक मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट, गुलशन नगर का निवासी था और वह अपने दोस्तों के साथ अरावली एक्सप्रेस से अजमेर दरगाह जियारत के लिए आ रहा था. युवक के दोस्त अदनान ने पुलिस को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन अजमेर पहुंचने ही वाली थी. वह और उसके पांच अन्य दोस्त कोच के गेट के पास खड़े थे, जबकि अन्य दोस्त सामने वाले गेट पर खड़े थे. अचानक फरहान का हाथ गेट से छूट गया और वह गिर पड़ा. उसका सिर खंभे से टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि ट्रेन की गति तेज थी और चैन पुलिंग करनी पड़ी. ट्रेन रुकने के बाद, उसके दोस्त पैदल वापस फरहान तक पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. फरहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है. मृतक के परिवार से संपर्क किया जा रहा है और बुधवार सुबह तक उनके अजमेर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद ही किया जाएगा. हेड कांस्टेबल श्रवण ने बताया कि मृतक के दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

अजमेर : ट्रेन के गेट पर खड़े होकर बाहर की ओर लटकने की लापरवाही युवक को महंगी पड़ी और उसने अपनी जान गंवा दी. यह हादसा अजमेर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन में दोपहर के समय दौराई रेलवे स्टेशन के पास हुआ.

मुंबई निवासी 22 वर्षीय फरहान सुल्तान अहमद खान ट्रेन के कोच के गेट पर खड़ा होकर बाहर की ओर लटक रहा था. इस दौरान उसका हाथ छूट गया और वह चलती ट्रेन से गिरकर एक खंभे से टकरा गया. सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

इसे भी पढ़ें- कोटा में नीट यूजी की तैयारी कर रहे महाराष्ट्र के छात्र की लाखेरी में ट्रेन से गिरकर मौत

गेट पर खड़ा था युवक : जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल श्रवण ने बताया कि मृतक मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट, गुलशन नगर का निवासी था और वह अपने दोस्तों के साथ अरावली एक्सप्रेस से अजमेर दरगाह जियारत के लिए आ रहा था. युवक के दोस्त अदनान ने पुलिस को बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन अजमेर पहुंचने ही वाली थी. वह और उसके पांच अन्य दोस्त कोच के गेट के पास खड़े थे, जबकि अन्य दोस्त सामने वाले गेट पर खड़े थे. अचानक फरहान का हाथ गेट से छूट गया और वह गिर पड़ा. उसका सिर खंभे से टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि ट्रेन की गति तेज थी और चैन पुलिंग करनी पड़ी. ट्रेन रुकने के बाद, उसके दोस्त पैदल वापस फरहान तक पहुंचे, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. फरहान के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है. मृतक के परिवार से संपर्क किया जा रहा है और बुधवार सुबह तक उनके अजमेर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. पोस्टमार्टम परिजनों के पहुंचने के बाद ही किया जाएगा. हेड कांस्टेबल श्रवण ने बताया कि मृतक के दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.