संतकबीरनगर के खेत में मिले मुगलकालीन सिक्कों के बारे में जानकारी देते वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat) संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में खेत की खोदाई के दौरान मटके से सैकड़ों प्राचीन काल के सिक्के मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ सिक्के लेकर स्थानीय ग्रामीण मौके से भाग गए. जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुगलकालीन सिक्कों को बरामद किया.
वहीं, जो सिक्के ग्रामीण लेकर गए हैं उनकी बरामदगी के लिए जिला प्रशासन ओर से टीम लगाई गई है. खेत की खोदाई में मिले अधिकांश सिक्के चांदी के बताए जा रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में बरामद सिक्के को देखने के लिए आसपास के इलाकों में कौतूहल मच गया. खोदाई के दौरान मिले घड़े में से 168 सिक्के पाए गए हैं. सभी सिक्के मुगलकालीन बताए जा रहे हैं.
मामला संतकबीरनगर जिले की मेहदावल तहसील में आने वाले बेलहर कला थाना क्षेत्र के लोहरौली मिश्र गांव का है. जहां स्थानीय ग्रामीण मिट्टी की खुदाई कर रहे थे. इसी दौरान एक मटके में ग्रामीणों को सिक्के भरे हुए मिले. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
सिक्कों को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं कुछ लोग कई सिक्के लेकर भाग भी गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने सिक्कों को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही जांच-पड़ताल के बाद सभी सिक्कों को घड़े में सील कर सुरक्षित कोषागार कार्यालय में जमा करा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःमानसून पर बड़ी खुशख़बरी; केरल में एक दिन पहले पहुंचा, यूपी में इस दिन करेगा एंट्री, सीजन भर होगी झमाझम बारिश