ETV Bharat / state

गजब! बनारस में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं 2 ट्रेनें; ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ, नहीं होने दिया हादसा

Railway News: स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दूसरी ट्रेन के करीब आने से पहले अपनी गाड़ी रोक दी.

Etv Bharat
बनारस में एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं 2 ट्रेनें. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 10:14 PM IST

वाराणसी: यूपी के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दो ट्रेन एक ही लाइन पर आमने-सामने आ गईं. स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) ने यह देखकर अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. उसकी सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. जहां पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोका वहां से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 50 मीटर की कम दूरी पर थी.

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे महकमे में खलबली मच गई. अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने मौका मुआयना किया. इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए संयुक्त समिति का गठन किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8.15 बजे गाड़ी संख्या -12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रवेश कर रही थी. इस बीच अचानक चेन पुलिंग से ट्रेन आउटर में खड़ी हो गई. तीन एसएलआर बोगियां क्रॉस ओवर (क्रॉसिंग के बाहर) ही रह गई. इधर, पहले ही लोवर सिग्नल मिलने पर प्लेटफार्म से प्रस्थान गाड़ी संख्या - 08851 विलासपुर- अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन के पहिए ठिठक गए. चालक ने आपात ब्रेक लगाकर कुछ दूर पहले ट्रेन रोक दिया.

रेलवे कंट्रोल से सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी हरकत में आ गए. परिचालन और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के साथ उन्होंने मौका मुआयना किया. एक साथ दोनों ट्रेनों के लोवर सिग्नल मिलने पर सवाल खड़े हुए. वहीं चेन पुलिंग की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है. अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि जांच के लिए पांच सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया गया है. जो 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 17 की उम्र में घर छोड़ा, 68 साल का बुजुर्ग होकर लौटा; नौकरी के लिए श्रीलंका तक किया सफर

वाराणसी: यूपी के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दो ट्रेन एक ही लाइन पर आमने-सामने आ गईं. स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) ने यह देखकर अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. उसकी सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. जहां पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोका वहां से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 50 मीटर की कम दूरी पर थी.

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे महकमे में खलबली मच गई. अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी और स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने मौका मुआयना किया. इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए संयुक्त समिति का गठन किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8.15 बजे गाड़ी संख्या -12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रवेश कर रही थी. इस बीच अचानक चेन पुलिंग से ट्रेन आउटर में खड़ी हो गई. तीन एसएलआर बोगियां क्रॉस ओवर (क्रॉसिंग के बाहर) ही रह गई. इधर, पहले ही लोवर सिग्नल मिलने पर प्लेटफार्म से प्रस्थान गाड़ी संख्या - 08851 विलासपुर- अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन के पहिए ठिठक गए. चालक ने आपात ब्रेक लगाकर कुछ दूर पहले ट्रेन रोक दिया.

रेलवे कंट्रोल से सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी हरकत में आ गए. परिचालन और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के साथ उन्होंने मौका मुआयना किया. एक साथ दोनों ट्रेनों के लोवर सिग्नल मिलने पर सवाल खड़े हुए. वहीं चेन पुलिंग की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है. अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि जांच के लिए पांच सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया गया है. जो 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 17 की उम्र में घर छोड़ा, 68 साल का बुजुर्ग होकर लौटा; नौकरी के लिए श्रीलंका तक किया सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.