फिरोजाबाद: यूपी सरकार के कैबिनेट और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का क्या हश्र होगा यह 23 नवम्बर को पता चल जाएगा. चुनाव की तारीखों को घटाना या बढ़ाना चुनाव आयोग का काम है. सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है.
पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया कि बीजेपी उपचुनाव में हार के डर से तारीखों को बदलवा रही है लेकिन, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. इस चुनाव में समाजवादी सभी सीटों को जीतेगी. केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में किसानों को जो खाद नहीं मिल पा रही है, उसकी वजह विश्व के कई हिस्सों में छिड़ा युद्ध है, जिसकी वजह से खाद का आयात नहीं हो पा रहा है. बता दें कि इन दिनों रूस-यूक्रेन और इजराइल-इरान में युद्ध चल रहा है.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को फिरोजाबाद में थे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक हरिओम यादव के भतीजे के शादी समारोह में भाग लिया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जुबानी हमला किया.
खाद की कमी के मामले में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा सरकार और जनप्रतिनिधियों को दोषी ठहराए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि विश्व के कई देशों में छिड़े युद्ध के कारण खाद की किल्लत पैदा हुई है. क्योंकि, इन देशों से खाद इम्पोर्ट नहीं हो पा रही है.
उन्होंने कहा कि दो दिन में मैनपुरी और आसपास के जिलों में खाद की रैक उतर रही है जिससे यह किल्लत दूर हो जाएगी. उपचुनाव की तारीख बदलने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे बीजेपी की सोची समझी रणनीति बताने के सवाल पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि चुनाव की तारीख घटाना और बढ़ाना यह चुनाव आयोग तय करता है.
चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है, इसका सरकार से कोई लेना देना नहीं है. जहां तक चुनाव परिणाम का सवाल है तो 23 तारीख को सब पता चल जाएगा. बटोगे तो कटोगे, इस बयान के को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने बयान दिया था और कहा था कि ऐसा बयान दोगे तो पिटोगे, इस सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा कि जब-जब समाज बंटता तो राष्ट्र की हानि होती है. पिटाई वगैरह की बातें तो समाजवादी पार्टी के नेता ही करते हैं, यही उनका चरित्र है.
ये भी पढ़ेंः 17 की उम्र में घर छोड़ा, 68 साल का बुजुर्ग होकर लौटा; नौकरी के लिए श्रीलंका तक किया सफर