लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एलडीए की ओर से लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन दो की टीम ने कानपुर रोड योजना में एक अवैध मैरिज लाॅन सील किया. लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी और अवैध रूप से बनाई गई बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रीति तिवारी की ओर से आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-के में भूखण्ड संख्या- 1559 और 1560 पर 850 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराकर शहनाई मैरिज लाॅन संचालित किया जा रहा था. एलडीए से नक्शा पास कराए बिना किये गये इस निर्माण कार्य के खिलाफ विहित न्यायालय की ओर से सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व विवेक कुमार पटेल की ओर से प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से मैरिज लाॅन को सील कर दिया गया.
एलडीए की टीम ने शहनाई मैरिज लॉन के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की है. इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर अवैध बिल्डिंग के खिलाफ एक्शन लिए गए हैं. इससे पहले हरिशंकर नारायण ज्वैलर्स की ओर से आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-डी एक में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा सुरेश शर्मा, अर्जुन यादव की ओर से पीजीआई में कल्ली पूरब गांव के बगल में 15,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर 15 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था.
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसी तरह कौशल कुमार, आशीष कुमार की ओर से तेलीबाग के खरिका के सेक्टर-6सी में लौंगाखेड़ा झील के पास 240 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया गया था उसके खिलाफ एक्शन लिया. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व विवेक कुमार पटेल की ओर से प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया था.
यह भी पढ़ें:लखनऊ में अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई, किसान पथ के पास 25 बीघा जमीन पर की जा रही थी दो अवैध प्लाॅटिंग