इंदौर।मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा 21 अक्टूबर सोमवार से शुरू हुई. ये परीक्षा 26 अक्टूबर तक चलेगी. आयोग द्वारा परीक्षा के लिए प्रदेश के 11 जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में पहले दिन उम्मीदवारों की उपस्थिति 93 फीसदी रही. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3 हजार अभ्यर्थियों का चयन हुआ था. पहले दिन सामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर हुआ. मंगलवार को सामान्य अध्ययन द्वितीय का प्रश्न पत्र हुआ.
प्रदेश के 11 जिलो में 15 केंद्रों पर मुख्य परीक्षा
एमपीपीएससी मेंस 2024 एग्जाम इंदौर में सबसे ज्यादा 5 केंद्र बनाए गए. पेपर सुबह की शिफ्ट में 10 से दोपहर 1 बजे तक हुआ. आयोग द्वारा इस एग्जाम के सिलेबस में थोड़ा बदलाव किया गया है. एग्जाम इसी के अनुसार हो रहा है. नए सिलेबस में सामान्य अध्ययन पेपर 3 में फिजिक्स और केमिस्ट्री को हटाकर अर्थशास्त्र को जोड़ा गया है. इसके अलावा भारतीय दर्शन के तहत देवी अहिल्याबाई होलकर को भी शामिल किया गया है. पिछले साल 2023 में हुए परीक्षा में 175 अकों का इंटरव्यू था, जिसे बढ़ाकर 185 कर दिया गया है.
ALSO READ : |