मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आफत की बारिश से मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने बताया कैसे रहेंगे अगले 5 दिन - Mp Mausam Update - MP MAUSAM UPDATE

शिवपुरी, सीधी, रीवा, मऊगंज, ग्वालियर और दतिया छोड़कर आज कहीं भी भारी बारिश के आसर नहीं है. आने वाले 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश को भारी बारिश से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून तेजी से कमजोर पड़ रह है. ऐसे में 24 सितंबर तक ज्यादतार जिलों में मौसम साफ रहेगा.

mp mausam update
एमपी मौसम अपडेट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 9:15 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 1:39 PM IST

भोपाल :मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जिलों में हल्की बारिश के बाद धूप खिलेगी. ट्रफ लाइन के उत्तर की ओर बढ़ने से मॉनसूनी बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ गया है. हालांकि, शिवपुरी, सीधी, रीवा और मऊगंज में आज भारी बारिश की संभावना है. इसके बाद यहां भी बारिश का दौर थमने के आसार हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस वर्ष मॉनसून के सीजन में औसत से 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरसी है.

24 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं

आईएमडी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम वैज्ञानिक शिविन बालाकृष्णन के मुताबिक, '' वर्तमान में मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर में फिरोजपुर (पंजाब), नरनौल, पेंड्रा रोड और ओड़िशा में पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसकी वजह से गुरुवार 19 सितंबर को उत्तरी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी. इसके बाद 4 दिनों तक भारी बारिश के आसार नहीं हैं.''

पिछले 24 घंटों में यहां हुई भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के रीवा में सबसे ज्यादा 4.1 इंच बारिश दर्ज की गई. वहीं ग्वालियर में 3.7 इंच, छतरपुर में 3.2 इंच, सीधी में 2.9 इंच और सतना में 2.5 इंच बारिश हुई. इसके अलाव बाकी जिले, जबलपुर, मंडला, ग्वालियर, रायसेन, इंदौर, शिवपुरी, बैतूल, सागर, भिंड, दमोह, उमरिया और टीकमगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

Read more -

समय से पहले वापस लौट सकता है मॉनसून, 20 सितंबर के बाद बेचैन करने वाली उमस और गर्मी

पचमढ़ी से ठंडा रहा राजगढ़

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में भारी बारिश की वजह से अधिकतर जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं राजगढ़ जिला पचमढ़ी हिल स्टेशन से भी ठंडा रहा. पचमढ़ी में जहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा. इसकी प्रकार मंडला, नरसिंहपुर और सागर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Last Updated : Sep 19, 2024, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details