कोंडागांव : कोंडागांव पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये सभी आरोपी मध्यप्रदेश के निवासी हैं. जिन्होंने शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के बहाने कोंडागांव निवासी यतींद्र पटेल से लाखों रुपये ठगे थे.
देश के दिल में रहकर ठगी का खेल , शेयर मार्केट से कमाने का झांसा देकर गोलमाल, चार गिरफ्तार - online fraud case - ONLINE FRAUD CASE
MP thug Gang arrested कोंडागांव पुलिस ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है.ये गैंग एमपी का है.जो लोगों को शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर लाखों रुपए का चूना लगा चुका है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 20, 2024, 2:27 PM IST
कैसे की थी ठगी :कोंडागांव निवासी यतींद्र पटेल को साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया. यतींद्र पटेल ने जब अपनी शिकायत कोंडागांव पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की.पुलिस ने जब खातों में ट्रांसफर किए गए रुपए की जानकारी निकाली तो पाया कि सारा ट्रांजेक्शन मध्यप्रदेश के खातों में हुआ है.जिसके बाद टीम ने एमपी के भोपाल में डेरा डाला.आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और आरोपी धरे गए.
मध्यप्रदेश में रहकर की थी ठगी :कोंडागांव पुलिस की साइबर टीम ने गहन जांच के बाद मध्य प्रदेश में छापा मारा और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों में सौरभ काबारे निवासी होशंगाबाद, हितेश वर्मा, कुलदीप शिलावट, उदित शिलावट निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कूटी, दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड और कुछ नकद राशि बरामद की हैं. जिनकी कुल लागत 7 लाख रुपए बताई जा रही है.