छिंदवाड़ा. सांसद और जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (Disha) के अध्यक्ष नकुलनाथ (Nakulnath) ने बैठक में जिले की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने अत्यधिक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को भी निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने हेलमेट चैकिंग की कार्रवाई नियमित रूप से कराने और जिले में लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरुक करने पर जोर डाला.
विकास कार्यों को लेकर दिए ये निर्देश
उन्होंने छिंदवाड़ा शहरी क्षेत्र में सीवरेज का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयावधि में करने, चंदनगांव में निर्मित सड़क की गुणवत्ता की जांच करने, शहरी क्षेत्र की झुग्गी-झोपड़ियों और जिले के मजरे/टोलों में विद्युत व्यवस्था के लिए आवश्यक पत्राचार करने, इंदिरा गांधी क्रिकेट स्टेडियम छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन टेबल टेनिस स्टेडियम का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने, जिला चिकित्सालय में स्वच्छता व सुरक्षा की उचित व्यवस्था करने और राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय को सुविधाजनक स्थिति में संचालित करने के निर्देश भी दिए.