पन्ना: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नीम के पेड़ से अचानक दूध जैसा पदार्थ लगातार निकलने की खबर पाते ही भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कहा कि ये माता का चमत्कार है. देखते ही देखते पेड़ के नीचे बैठकर महिलाओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दी. पन्ना जिले के पवई की मोहंद्रा चौकी अंतर्गत चौधरी मोहल्ले में लोग उस समय उमड़ने लगे, जब उन्हें पता चला कि नीम के पेड़ में चमत्कार हो रहा है. यहां नीम के पेड़ से लगातार दूध निकल रहा है.
जब लगातार सफेद पदार्थ निकला तो भीड़ लग गई
बता दें कि कई साल पुराने नीम के इस पेड़ से जब सफेद कलर का दूध जैसा पदार्थ लोगों ने देखा तो इसे नदरअंदाज किया, लेकिन जब दूध जैसा पदार्थ लगातार निकलने लगा तो ये बात पूरे मोहल्ले में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते मौके पर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई. महिलाओं ने यहीं बैठकर भजन गाने शुरू कर दिए. पूजा-अर्चना करने की होड़ लगनी शुरू हो गई. खासकर महिलाएं बड़ी संख्या में पूजा-पाठ के लिए उतावली दिखने लगी.
नीम के पेड़ का आशीर्वाद लेने लगी महिलाएं
स्थानीय महिला शोभा बाई ने बताया "यह नीम का पेड़ बरसों से लगा हुआ है. पहले कभी भी इससे दूध जैसा पदार्थ नहीं निकला. मकर संक्रांति के दिन इससे दूध जैसा पदार्थ लगातार निकलता जा रहा है. यह माता का चमत्कार है. हम लोगों ने इकट्ठा होकर पेड़ के नीचे बैठकर माता की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. सभी लोग नीम के पेड़ का आशीर्वाद ले रहे हैं. किसी को भी दूध जैसे पदार्थ को छूने से मना किया जा रहा है, क्योंकि यह खंडित ना हो जाए."
- इधर लगाई नदी में डुबकी, उधर गले में आया काला नाग, आस्था या अंधविश्वास!
- बड़वानी के इस गांव के 150 बच्चों का भविष्य चौपट, वजह- हादसा या अंधविश्वास
क्यों नीम के पेड़ से निकल रहा दूध, क्या कहते हैं जानकार?
वहीं, मौके पर मौजूद कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं. इधर, इस मामले में भोपाल के आयुर्वेद विशेषज्ञ शशांक झा बताते हैं "हर पेड़ का अपना प्रोटेक्टिव मैकेनिज्म होता है. हो सकता है कि इसमें कट लग गया हो तो इसमें से दूध जैसा पदार्थ निकलने लगा हो. इसलिए इसे किसी चमत्कार से जोड़कर देखना उचित नहीं है."