Monsoon Entry Date Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में मानसून का इंतेजार करने वाले खुश हो जाएं. क्योंकि मानसून राज्य की दहलीज पर कदम रख चुका है, बस बरसने की देर है. 18 जून से मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर शुरु हो जाएगा. बारिश राज्य के साउथ छोर से एंट्री करेगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून से मध्य प्रदेश में भारी बारिश शुरु हो जाएगी. मौसम विभाग ने भोपाल, विदिशा, देवास, नीमच, खरगौन, इंदौर, शाजापुर में 15 को तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अपने साप्ताहिक वीडियो बुलेटिन में कहा है कि अब मानसूब बहुत दूर नहीं है और लोगों के चेहरे पर खुशियों की बरसात कराने बादल उमड़ घुमड़ रहे हैं.
पहले एमपी के दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देगा मानसून
मध्य प्रदेश के लोग चिलचिलाती धूप और उमस के चलते महीनों से परेशान थे. एसी और पंखे-कूलर तक जवाब दे गए हैं. हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा था. अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है. 48 घंटे के बाद मध्य प्रदेश बारिश से तर हो जाएगा. पहले मानसून दक्षिणी हिस्सों में दस्तक देगा. फिर पूरे प्रदेश में गरज के साथ झमाझम बारिश होगी. हालांकि दो दिन राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाके गर्मी से तपेंगे.
'ली-नीना' के असर से मानसून को रफ्तार
आमतौर पर मानसून जून के अंत में आता है, लेकिन इस बार समय से पहले आ रहा है. केरल के कोट्टायम जिले के कई इलाकों में मानसून की पहली बारिश भी हो चुकी है. यह 10 सालों में पहला मौका है जब जल्दी बारिश शुरु हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 11 महीने बाद अल नीनो खत्म हो गया है और अब ला नीना विकसित हुआ है. इस बार 'ली-नीना' के असर से मानसून को रफ्तार मिली है और यह समय से डेढ़ दो दिन पहली ही भारत पहुंच गया.