भोपाल :बुधवार को जोरदार बारिश के बाद राजधानी समेत कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के लेटेस्ट बुलेटिन के मुताबिक, '' एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के दक्षिणी छत्तीसगढ़ के ऊपर होने, कोंकण से बांग्लादेश तक मॉनसून की ट्रफ लाइन गुजरने और तेलंगाना के आसपास विपरीत दिशा की हवाओं का शियर जोन बनने से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों का मौसम प्रभावित हो रहा है. यही वजह है कि पिछले दिनों तेज गर्मी के बाद एमपी में फिर भारी बारिश की संभावना बनी है.''
इन जिलों में लोगों को सावधान रहने की सलाह
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार और इनके आसपास के इलाकों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं नर्मदापुरम, मंडला, शहडोल के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है.
मध्य प्रदेश से मॉनसून की कब होगी विदाई?
भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र मॉनसून के उत्तरी राज्यों से विदाई के संकेत दे चुके हैं. वहीं अब यह मध्यप्रदेश में कमजोर होने लगा है. 27-28 सितंबर तक तेज बारिश के बाद मॉनसून तेजी से कमजोर होगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से जरूर बीच-बीच में रिमझिम हो सकती है. लेकिन अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई तय मानी जा रही है.