ETV Bharat / state

बस छू ही लेते बाघ और भालू, एक्टर केके मेनन ने क्यों बिताए 4 दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में - KK MENON IN SATPURA TIGER RESERVE

नया साल मनाने मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) पहुंचे थे फिल्म अभिनेता केके मेनन. बॉलीवुड एक्टर ने 4 दिन टाइगर्स के बीच बिताए और जंगल सफारी का अनुभव बताया.

KK MENON IN SATPURA TIGER RESERVE
सतपुड़ा में केके मेनन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 7:23 AM IST

Updated : Jan 3, 2025, 10:39 AM IST

नर्मदापुरम : नए साल के मौके पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर केके मेनन मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे. फिल्म अभिनेता मेनन पिछले 4 दिनों से यहां अपनी पत्नी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोमांचक जंगल सफारी का आनंद लिया. अपनी ट्रिप के आखिरी दिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यहां के जंगलों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन चार दिनों में उन्होंने यहां बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्य जीवों को देखा, जो काफी रोमांचक अनुभव था.

केके मेनन ने की सतपुड़ा में जंगल सफारी

इन चार दिनों में केके मेनन ने मल्लुपुरा चूरना व कपिलधारा में जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया. उन्होंने जंगल सफारी के दौरान यहां बाघ, तेंदुआ, भालू सहित अन्य वन्य प्राणियों को बेहद करीब से देखा और सफारी का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया

जीवन में एक बार सतपुड़ा जरूर आएं : मेनन (Etv Bharat)

बता दें कि दो दिन पहले ही एसटीआर के मढ़ई और पचमढ़ी में नया साल मनाने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. उन्होंने मढ़ई में जंगल सफारी की और रात में पचमढ़ी पहुंचकर अगले दिन कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इसके अलावा पूर्व में राहुल द्रविड़, रणदीप हुड्डा, कंगना राणावत सहित अन्य कई स्टार्स सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंच चुके हैं.

जीवन में एक बार सतपुड़ा जरूर आएं : मेनन

केके मेनन ने कहा, '' मैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हूं. हमने यहां पर 3 से 4 दिन बिताए, यहां का शानदार अनुभव रहा है. यहां का जंगल बिल्कुल अछूता और प्राकृतिक है. हम यहां पर कपिलधारा, चूरना गए, सभी जगह अलग-अलग पेड़ पौधे और माहौल के साथ यहां खूबसूरत जंगल देखने को मिला. और हां बाघ, तेंदुआ सहित अन्य जानवर देखने का भी एक अलग ही बढ़िया अनुभव रहा. मेरा मानना है कि हर भारतीय को एक बार यहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जरूर आना चाहिए. यहां पर प्रबंधन द्वारा बेहद ही अच्छी तरह से जंगल का रख रखाव किया गया है.''

यह भी देखें-

गौरतलब है कि एमपी का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी सिलेब्रिटीज की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां फिल्म अभिनेता, क्रिकेटर्स सहित कई बड़े सिलेब्रिटीज यहां बाघों व अन्य वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचते हैं.

नर्मदापुरम : नए साल के मौके पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर केके मेनन मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे. फिल्म अभिनेता मेनन पिछले 4 दिनों से यहां अपनी पत्नी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने रोमांचक जंगल सफारी का आनंद लिया. अपनी ट्रिप के आखिरी दिन उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यहां के जंगलों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन चार दिनों में उन्होंने यहां बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्य जीवों को देखा, जो काफी रोमांचक अनुभव था.

केके मेनन ने की सतपुड़ा में जंगल सफारी

इन चार दिनों में केके मेनन ने मल्लुपुरा चूरना व कपिलधारा में जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव लिया. उन्होंने जंगल सफारी के दौरान यहां बाघ, तेंदुआ, भालू सहित अन्य वन्य प्राणियों को बेहद करीब से देखा और सफारी का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया

जीवन में एक बार सतपुड़ा जरूर आएं : मेनन (Etv Bharat)

बता दें कि दो दिन पहले ही एसटीआर के मढ़ई और पचमढ़ी में नया साल मनाने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. उन्होंने मढ़ई में जंगल सफारी की और रात में पचमढ़ी पहुंचकर अगले दिन कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. इसके अलावा पूर्व में राहुल द्रविड़, रणदीप हुड्डा, कंगना राणावत सहित अन्य कई स्टार्स सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंच चुके हैं.

जीवन में एक बार सतपुड़ा जरूर आएं : मेनन

केके मेनन ने कहा, '' मैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हूं. हमने यहां पर 3 से 4 दिन बिताए, यहां का शानदार अनुभव रहा है. यहां का जंगल बिल्कुल अछूता और प्राकृतिक है. हम यहां पर कपिलधारा, चूरना गए, सभी जगह अलग-अलग पेड़ पौधे और माहौल के साथ यहां खूबसूरत जंगल देखने को मिला. और हां बाघ, तेंदुआ सहित अन्य जानवर देखने का भी एक अलग ही बढ़िया अनुभव रहा. मेरा मानना है कि हर भारतीय को एक बार यहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जरूर आना चाहिए. यहां पर प्रबंधन द्वारा बेहद ही अच्छी तरह से जंगल का रख रखाव किया गया है.''

यह भी देखें-

गौरतलब है कि एमपी का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी सिलेब्रिटीज की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां फिल्म अभिनेता, क्रिकेटर्स सहित कई बड़े सिलेब्रिटीज यहां बाघों व अन्य वन्य जीवों का दीदार करने पहुंचते हैं.

Last Updated : Jan 3, 2025, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.