हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज होते ही फिल्म ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े. आज 5 जनवरी को फिल्म को रिलीज हुए एक महीना पूरा हो गया है और अभी भी सिनेमाघरों में पुष्पा 2 को देखने का क्रेज छाया हुआ है. पहले से कमाई कम हुई है लेकिन अभी भी पुष्पा 2 अच्छे खासे नोट छाप रही है. तो आइए जानते हैं 31 वें दिन की पुष्पा 2 की कमाई.
31वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पुष्पा 2 ने 24 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी इसके साथ ही पुष्पा 2 हिंदी पट्टी में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. अब सिर्फ वर्ल्डवाइड कमाई में पुष्पा दंगल से पीछे है. पुष्पा 2 ने 31 वें दिन 5.5 करोड़ की कमाई की इसी के साथ इसका टोटल घरेलू कलेक्शन 1200 करोड़ हो गया है. शनिवार को फिल्म ने हिंदी में 4.35 करोड़ कमाए वहीं तेलुगु में 1 करोड़ की कमाई की. तेलुगु में फिल्म की 14.81% ऑक्यूपेंसी रही. वहीं हिंदी में 16.08% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई.
'दंगल' का रिकॉर्ड टूटना बाकी
'पुष्पा 2' रिलीज के बाद से ही एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है. घेरलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई के साथ ही इसने हिंदी पट्टी में भी सबसे ज्यादा कमाई की है. 'पुष्पा 2' ने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म से आगे है सिर्फ आमिर खान की 'दंगल' जिसने वर्ल्वडवाइड 2000 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'गेम चेंजर' का पड़ सकता है असर
फिलहाल 'पुष्पा 2' के पास 10 जनवरी तक का समय है जहां वह और पैसे कमा सकती है क्योंकि इस दिन राम चरण की 'गेम चेंजर' रिलीज होने जा रही है. जिसका असर 'पुष्पा 2' की कमाई पर पड़ सकता है. फिलहाल अल्लू अर्जुन की फिल्म को वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का सफर और तय करना है जो कि मुश्किल तो नहीं है लेकिन इतना आसान भी नहीं है. इन पांच दिनों में पता चल जाएगा कि 'पुष्पा 2' आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होती है या नहीं.
'पुष्पा 2' का वीक वाइज घरेलू कलेक्शन
पहला हफ्ता- 725.8 करोड़
दूसरा हफ्ता- 264.8 करोड़
तीसरा हफ्ता- 129.5 करोड़
चौथा हफ्ता- 69.65 करोड़