सागर: शहर के कोतवाली थाना इलाके में शनिवार को कुछ नकाबपोश लोगों द्वारा एक मंदिर में तोड़-फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हालात तनावपूर्ण बन गए. स्थानीय लोगों ने दूसरे समुदाय पर मंदिर को तोड़ने का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों के लोग नजदीकी कोतवाली के सामने देर रात तक डटे रहे. दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद वहां से भीड़ कम हुई.
घटना में 2 लोग घायल, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
आरोप है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में शनिवार शाम लगभग 4:30 बजे कुछ नकाबपोशों ने मंदिर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. घटना में 2 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल सराफा बाजार में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
20-25 लोगों पर मंदिर परिसर में घुसने का आरोप
घटनाक्रम में घायल बाबू जड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा, "पारस मंदिर के पास हम लोगों के कुल देवता का मंदिर है. शनिवार को लगभग 20-25 लोग मंदिर परिसर का मुख्य द्वार बंद कर मंदिर को तोड़ रहे थे. हम लोगों ने मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया तो वे लाठी-डंडों से हमला कर फरार हो गए."
घटना के बाद काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर मंदिर तोड़ने का विरोध जताते हुए कोतवाली पर धरना देने पहुंच गए. लोगों ने कोतवाली प्रभारी नवीन जैन और विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. फिलहाल सराफा बाजार को बंद कर दिया गया है और इलाके में भारी पुलिस वाले तैनात कर दी गई है. पुलिस के आश्वासन के बाद दोनों पक्ष कोतवाली के सामने से हट गए.
- महाकालेश्वर मंदिर की आय में हेरफेर और श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का मामला, 2 कर्मचारी गिरफ्तार
- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के शैलेष लोढ़ा महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में ध्यानमग्न
शिकायत के बाद मामला दर्ज
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने कहा, "शनिवार की शाम को एक विवाद हुआ था. एक स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने को लेकर यह स्थिति बनी थी. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. घायल बाबू जड़िया की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. काफी संख्या में लोग यहां इकट्ठे हो गए थे. उनको समझाइश दी गई है. इस मामले में पहले भी विवाद सामने आया था जिसमें एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."