मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खंडवा की BJP MLA कंचन तनवे पर 50 हजार जुर्माना, जानिए- क्यों नाराज हुआ एमपी हाईकोर्ट - fine on Khandwa BJP MLA

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 11:23 AM IST

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP HIGH COURT) ने खंडवा की भाजपा विधायक (BJP MLA) कंचन तनवे पर 50 हजार का जुर्माना ठोका है. चुनाव के दौरान जाति प्रमाणपत्र के मामले में विधायक कोर्ट में उपस्थित नहीं हुई. इसिलए कोर्ट ने ये दंड लगाया.

fine on Khandwa BJP MLA
खंडवा की बीजेपी विधायक कंचन तनवे पर 50 हजार जुर्माना (ETV BHARAT)

जबलपुर।मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने भारतीय जनता पार्टी की खंडवा विधायक कंचन तनवे पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना राशि एक सप्ताह के भीतर हाई कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. यह मामला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पराजित प्रत्याशी कुंदल मालवीय की चुनाव याचिका से संबंधित है. याचिका में भाजपा विधायक तनवे के जाति प्रमाण पत्र में गलत जानकारी का हवाला दिया गया है.

कोर्ट के निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया

याचिका में जाति प्रमाण पत्र में गलत जानकारी देने को आधार बनाया गया. साथ ही निर्वाचन निरस्त कर नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की गई. मंगलवार को सुनवाई के दौरान विधायक तनवे को हाजिर होना था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुईं. लिहाजा, हाई कोर्ट ने सख्ती बरतते हुए जुर्माना लगाया. हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि भाजपा विधायक तनवे पर दो आधारों पर जुर्माना किया गया है. पहला यह कि उन्होंने कोर्ट की सुनवाई को लंबित रखने टालमटोली का रवैया अपनाया.

ALSO READ:

MP हाईकोर्ट से रेलवे को झटका, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ब्याज सहित माल की राशि अदा करें

असिस्टेंट प्रोफेसर की राज्य पात्रता परीक्षा के 13 प्रतिशत रिजल्ट होल्ड क्यों, MP हाईकोर्ट ने MPPSC से मांगा जवाब

बीजेपी विधायक द्वारा गलत बयानबाजी पर कोर्ट सख्त

कोर्ट ने कहा "सबसे गंभीर बात ये कि बीजेपी विधायक ने कोर्ट को गुमराह करते हुए समय पर नोटिस न मिलने की गलतबयानी की. यही नहीं कोर्ट पर एकपक्षीय आदेश पारित करने का मिथ्या दोषारोपण तक कर दिया. उनका कुतर्क यह रहा कि 23 अप्रैल, 2024 को हाई कोर्ट द्वारा जारी नोटिस उन्हें 8 मई को प्राप्त हुआ, जबकि इससे पूर्व ही 6 मई को हाई कोर्ट ने 13 मई को हाजिर होने का एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया. वास्तविकता यह है कि भाजपा विधायक को हाई कोर्ट से भेजा गया नोटिस 27 अप्रैल को ही प्राप्त हो गया था, जो उनके नजदीकी से हस्तगत किया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details