जबलपुर।भाई का जीवन बचाने के लिए किडनी दान करने की अनुमति के लिए महिला ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की शरण ली. महिला ने याचिका में बताया कि मेडिकल जांच में वह किडनी दान करने के लिए उपयुक्त है. लेकिन पति द्वारा एनओसी पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण सक्षम प्राधिकरण समिति अनुमति प्रदान नहीं कर रही है. इस मामले में याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट जस्टिस विनय सराफ ने अपने आदेश में कहा है कि पति के स्थान पर महिला का कोई करीबी रिश्तेदार हस्ताक्षर कर सकता है.
बंसल हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज
राजगढ़ निवासी अन्नू बाई की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया कि उसका 63 वर्षीय भाई अशोक पवार किडनी की बीमारी से ग्रस्त है. उसकी बीमारी 5वें स्टेज तक पहुंच गयी है. डॉक्टरों ने किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी है. भाई का इलाज भोपाल स्थित बंसल हॉस्पिटल में चल रहा है. महिला ने बताया कि मेडिकल जांच में वह किडनी दान करने के लिए फिट पाई गई है. परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उसे भाई को किडनी दान करने के लिए सहमति प्रदान कर दी है.
ALSO READ: |