सिंगरौली/अशोकनगर/मंदसौर:यूं तो इन दिनों बारिश से पूरे प्रदेश के हालात बदतर हो गए हैं, लेकिन पिछले तीन दिन की जबरदस्त बारिश ने ऊर्जा धनी सिंगरौली को डुबोकर रख दिया है. कई मुख्य सड़के तो स्विमिंग पूल में तब्दील हो गई हैं और आवागमन पूरी तरह से ठप हो चुका है. इस इलाके में पिछले 3 दिन से जोरदार बारिश का दौर जारी है. जिले में पिछले 3 दिन में से हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. जिस वजह से आवागमन के पहिए भी रुक गए है, सड़कें समंदर बन गई हैं.
बेपरवाह होकर लोग पार कर रहे नदी नाले
बात करें, निचले इलाकों की तो सिंगरौली के कई निचले इलाकों में जहां घनी बस्तियां हैं वहां भी पानी भर चुका है. स्थिति यह है कि अब लोगों को घर से निकलने के बाद सहारा लेकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. खबर कवरेज के दौरान जोरदार बारिश के बीच लोगों की लापरवाही की ऐसी तस्वीरें कैद हो गई है जो बता रही है की ये लोग कितने बेपरवाह और लापरवाह हैं. जान जोखिम में डालकर उफनती नदी, नाले को पार कर रहे हैं. नाले के दूसरे छोर पर खड़े लोग जोर जोर से चिल्ला रहे हैं कि नदी पार मत करो पानी ज्यादा है, लेकिन लोग तेज बहाव में भी नदी को पार करने में लगे हैं. किसी तरह नदी पार कर रही महिला को लोगों ने डूबने से बचाया, यह मामला जिले के मटबईर गांव का है, यह बार्डर का इलाका है, यहीं से उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में प्रवेश किया जाता है.
अशोकनगर में तालाब में डूबने से युवक की मौत
अशोकनगर जिले में तुलसी सरोवर तालाब में एक 20 साल के युवक की डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना लगते ही देहात थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा. जहां एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तालाब में तलासी की गई, तो युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया. युवक की पहचान अभिषेक अहिरवार निवासी छःघरा कॉलोनी के रूप में हुई है. तालाब किनारे मृतक युवक का बैग, जूते और क्रिकेट खेलने का बल्ला सहित मोबाइल रखा मिला है. मृतक के भाई के मुताबिक, अभिषेक सुबह स्टेडियम खेलने के लिए गया था. इसके बाद संभवत वह तालाब पर नहाने के लिए आया होगा. जब वह तालाव पर आया तो उसके साथ एक छोटा लड़का भी था. लेकिन जब वह नहाने लगा और डूब गया तो इसकी सूचना उस लड़के ने हम लोगों को दी.
Also Read: |