10वीं कक्षा का 58.10 और 12वीं का 64.49 प्रतिशत रिजल्ट रहा. दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है. 10वीं में जहां 54.35 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए, वहीं 61.88 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की. इसी प्रकार 12 वीं कक्षा में 60.55 प्रतिशत छात्र उत्तीण हुए, तो 68.43 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता प्राप्त की.
हाइस्कूल में 82 विद्यार्थी टाप टेन में, इनमें राजधानी से कोई नहीं
एमपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में 8,21,086 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, इनमें 4,77,074 ही उत्तीर्ण हुए. इसमें 82 विद्यार्थी टाप टेन में जगह बनाने में सफल रहे. लेकिन राजधानी भोपाल से किसी भी छात्र-छात्रा का नाम इस लिस्ट में नहीं आया.
छात्रों के कारण बिगड़ा रिजल्ट
10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट क्रमशः 58.10 और 64.49 प्रतिशत रहा. वहीं 10 वीं में 61.88 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा पास की. इसी प्रकार 12वीं में 68.43 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई. यानि कि कुल रिजल्ट के प्रतिशत से छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा. यदि छात्र भी इसी अनुपात में उत्तीर्ण होते, तो 10वीं-12वीं का रिजल्ट और बेहतर होता.
कक्षा 10वीं में ये विद्यार्थी टाप थ्री पर आए
1. अनुष्का अग्रवाल, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल, नैनपुर, मंडला - 495 अंक
2. रेखा रेबारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधव नगर कटनी - 493 अंक
2. इश्मिता तोमर, विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय उमावि, सुसनेर, आगर मालवा- 493 अंक
2. स्नेहा पटेल, इंडियन एक्सिलेंस स्कूल, अनंतपुर, रीवा - 493 अंक
3. सौरभ सिंह, शा.उ.मा.वि. बिहरा सतना - 491 अंक
3. सौम्या सिंह, अरविंदो बाल विद्या मंदिर, महसुवा रीवा - 491 अंक
3. जोयल रघुंवशी, डाल्फिन इ स्कूल आफ विजडम, गंजबासौदा विदिशा - 491 अंक
3. अंकिता उरमलिया, सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल, गंगा नगर, जबलपुर - 491 अंक
3. खुशबू कुमारी, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल, नैनपुर, मंडला - 491 अंक