भोपाल।एमपी बोर्ड की 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से पास होने का एक और मौका दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें रुक जाना नहीं के तहत परीक्षा देनी होगी. इस योजना के तहत परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरना होगा.
5 मई तक भर सकते हैं फार्म
पात्र परीक्षार्थी 5 मई तक रुक जाना नहीं के तहत परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह फॉर्म एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से अथवा स्वयं द्वारा भरा जा सकता है. हालांकि इसके लिए ऑनलाइन निर्धारित शुल्क भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. परीक्षा प्रश्नपत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे. केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी.
10वीं-12वीं में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए फेल
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के 17,05,896 रेगुलर और प्राइवेट छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें 10वीं के 9,71,499 और 12वीं के 7,34,397 परीक्षार्थी शामिल थे. इनमें 5,60,782 परीक्षार्थी फेल हो गए. जबकि 2,20,584 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है. इनमें रेगुलर और प्राइवेट दोनों प्रकार के विद्यार्थी शामिल हैं.