मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में बीजेपी की सदस्यता क्या बनाएगी रिकार्ड, 24 दिन में 10 मिलियन पार - MP BJP Membership Campaign - MP BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

भाजपा के सदस्यता अभियान को मध्य प्रदेश में शानदार कामयाबी मिल रही है. प्रदेश भर में 24 दिन में सदस्यों की संख्या 10 मिलियन के पार हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने इतिहास बनाया है.

MP BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN
एमपी बीजेपी सदस्यता अभियान (VD Sharma X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 4:29 PM IST

भोपाल: एमपी बीजेपी की सदस्यता में पार्टी ने बीते 24 दिनों में एक करोड़ 81 लाख से ज्यादा सदस्य बनाए हैं. ये सदस्यता का पहला चरण था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, ''इस तरह सदस्यता के साथ बीजेपी ने इतिहास बनाया है.'' उन्होंने कहा कि, ''संसदीय इतिहास में 24 दिन के भीतर किसी राजनीतिक दल के प्रामणिक पारदर्शी सदस्यता एक करोड़ के पार कर जाना अभूतपूर्व है.''

24 दिन में मैम्बरशिप पहुंची दस मिलियन पार
एमपी में बीजेपी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत में ये दावा किया था कि इस बार भी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई सदस्यता में रिकार्ड बनाएगी. अभी पार्टी ने पहले चरण की सदस्यता पूरी की है. जिसमें 24 दिन के भीतर पार्टी ने एक करोड़ 81 हजार 437 सदस्य बनाए हैं. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, ''एमपी के 11 जिलो में बरसात के बावजूद बीजेपी के कार्यकर्ता सदस्यता के काम में जुटे रहे. एक दिन के सबसे ज्यादा सदस्यता के अभियान में रात बारह बजे तक सदस्यता जारी रही.''

वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat)

Also Read:

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बनाए 75 लाख से ज्यादा सदस्य, जानिए टॉप 10 में हैं कौन से जिले

बीजेपी मेंबरशिप कैंपन पीक पर, वॉररूम से हुई मॉनीटरिंग, कैसा रहा विधायकों का परफॉर्मेंस

29 सितम्बर को फिर पूरे दिन सदस्यता
बीजेपी अब दूसरा चरण शुरु होने से पहले पहले चरण की सदस्यता की पूरी तरह से समीक्षा करेगी. 29 सितम्बर को फिर एक बार पूरे दिन सदस्यता का कार्यक्रम रखा गया है. एमपी मे बीजेपी ने डेढ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए जाने का टारगेट रखा है. फिलहाल सदस्यता के मामले में एमपी बीजेपी संख्या के लिहाज से यूपी के बाद दूसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा सदस्यों की जो सूची जिला और विधानसभा वार जारी की गई थी. उसमें पहले नंबर पर नेता कैलाश विजयवर्गीय और उनका इलाका इंदौर है.

Last Updated : Sep 26, 2024, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details